कूड़ा बाजार चौकी अंतर्गत काली मां चौराहे पर बीती रात शरारती तत्वों ने कबाड़ की दुकान में आग लगा देने से हजारों के सामान जलकर खाक हो गए।
![]() |
शरारती तत्वों ने कबाड़ की दुकान में लगाई आग, हजारों के सामान खाक |
डीडीयू नगर, चंदौली । मुगलसराय कोतवाली के कूड़ा बाजार चौकी अंतर्गत काली मां चौराहे पर बीती रात शरारती तत्वों ने कबाड़ की दुकान में आग लगा देने से हजारों के सामान जलकर खाक हो गए।
काली महाल में मौजूद रामू गुप्ता की कबाड़ की दुकान में बीती रात अराजक तत्वों ने आग लगा दी, आग धीरे-धीरे आग विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें 11000 गोल्ड के तार को छू रहा था आसपास के लोगों ने इसकी सूचना तत्काल बिजली विभाग को दी।
बिजली विभाग ने तत्काल क्षेत्र का बिजली से सीट डाउन किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दुकान मालिक रामू गुप्ता ने इसकी तत्काल सूचना फायर बिग्रेड के दी। देरी ना करते हुए तत्काल फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच गई और विकराल रूप से जल रहे दुकान पर घंटों मशक्कत के बाद काबू पाया।
दुकान मालिक रामू गुप्ता ने बताया कि हमें लगभग रात्रि के 3:30 बजे फोन आया कि आपके दुकान में आग लग गई है और सारा जमा समान धू-धू कर जल रहा है तत्काल मैं दुकान पर पहुंचा और देखा कि दुकान पूरी तरह से आग की लपटों में तब्दील हो चुका था।
आगे बताया कि हम रात्रि 10:00 बजे दुकान बंद कर चले गए थे। प्रतिदिन दुकान पर रात्रि में स्टाफ रुकता था लेकिन कल स्टाफ नहीं आया, इसका फायदा उठाकर किसी ने दुकान के पीछे से आग लगा दिया।
दुकान में लगभग ₹700000 का सामान जलकर खाक हो गया। वही चर्चाओं का माहौल गर्म था की रामू गुप्ता वार्ड नंबर 15 से चुनाव लड़ रहे थे तभी किसी से कहासुनी हुई थी हो सकता है कि बदला की भावना से किसी ने आग लगा दी हो। लोगों ने बताया कि इससे पहले भी इनके दुकान में कई बार आग लग चुके हैं।