उप्र : आढ़तियों व जमाख़ोरों के खिलाफ कार्रवाई अभियान शुरू,सकलडीहा एसडीएम ने पकड़ी गड़बड़ी

उप्र : आढ़तियों व जमाख़ोरों के खिलाफ कार्रवाई अभियान शुरू,सकलडीहा एसडीएम ने पकड़ी गड़बड़ी

कई जिलों में आढ़तियों व जमाख़ोरों के खिलाफ कार्रवाई अभियान शुरू किया गया है। आढ़तिये किसानों को सरकारी गेहूं खरीद केंद्रों से ज्यादा कीमत दे रहे हैं। 

सकलडीहा एसडीएम ने पकड़ी गड़बड़ी 

चन्दौली / हरदोई। यूपी के चंदौली, हरदोई समेत कई जिलों में आढ़तियों व जमाख़ोरों के खिलाफ कार्रवाई अभियान शुरू है। सरकारी गेहूं खरीद केंद्रों पर सन्नाटा होने और निजी आढ़तियों के यहां भारी आवक होने से प्रशासन सकते में है। इस वजह से प्रशासन गेहूं खरीद बढ़ाने के लिए नया तरीका निकालने के साथ आढ़तियों के यहां छापेमारी अभियान शुरू किया है।

आढ़तिये सरकारी खरीद से ज्यादा कीमत दे रहे किसानों को 


खबरों के मुताबिक हरदोई में सरकारी खरीद केंद्रों पर किसान नहीं जा रहे हैं। इस कारण खुले बाजार में फसल का भाव अधिक मिलना है। वहीं सरकारी खरीद केंद्रों पर कर्मचारियों की हीलाहवाली व वसूली के कारण किसान खरीद केंद्रों पर जाने से बच रहे हैं। सरकारी खरीद बहुत कम होने पर प्रशासन ने पहले किसानों को खरीद बढ़ाने के लिए कई बार अनुरोध किया था। 

गेहूं खरीद बढ़ाने वाले प्रधानों को पुरस्कृत करने की योजना की घोषणा की गयी । इस पर भी जब खरीद केंद्रों पर सन्नाटा नजर आया तब प्रशासन ने एक नया तरीका अपनाया है। कई जिलों में आढ़तियों व जमाख़ोरों के खिलाफ कार्रवाई अभियान शुरू किया गया।  हालांकि ,आढ़तिये सरकारी खरीद से ज्यादा कीमत दे रहे हैं। जिसे किसानों को लाभ हो रहा है।  

जमाखोरों के यहां छापेमारी की कार्रवाई करेगा जिला प्रशासन 


हरदोई डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने एक कमेटी बनाई, जो गेहूं का अवैध भंडारण या जमाखोरी किए हैं उनके यहां यह टीम छापामार कार्रवाई करेगी। जिले के समस्त एसडीएम को छापेमारी के निर्देश दिए गए हैं और साथ ही आमजनों से भी जमाखोरी की सूचना प्रशासन को देने की बात कही गई है। यह सूचना गोपनीय रखी जाएगी। इस योजना से गेहूं का व्यापार करने वालों में हड़कंप मच गया है। व्यापारी इसे अपना उत्पीड़न मान रहे हैं। 

चंदौली :  एसडीएम सकलडीहा ने की दो आढ़तियों के फार्मों पर छापेमारी 


चंदौली जिले के सकलडीहा एसडीएम मनोज पाठक ने गुरुवार की देर रात फगुईया गांव के समीप दो आढ़तियों के फर्म में छापेमारी कर गड़बड़ी पकड़ी । यहां बगैर किसी दस्तावेज के बड़े पैमाने पर गेहूं और चावल का स्टॉक पाया गया।

इस मामले में जब एसडीएम ने फर्म के मालिकों से जमा खाद्यान्न का दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा, लेकिन दोनों फर्म के मालिक कोई कागज नहीं दिखा सके,  बाद में एसडीएम ने मामले में कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेज दिया ।

एसडीएम सकलडीहा मनोज पाठक फगुइयां के दो आढ़तियों के यहां ट्रक पर लोड हो रहे गेहूं को देखकर पहुंच गए थे। जब उन्होंने गोदाम की जाँच की तो वे  सैकड़ों क्विंटल गेहूं पाया। जबकि ट्रक पर भी बाहर जाने के लिए गेहूं लोड हो रहा था । इनके गेहूं के खरीद का कोई कागजात आढ़तियों के पास से नहीं था । स्टाक जांच के दौरान सर्वेश्वरी फर्म के पास 260 क्विंटल गेहूं और 130 कुंतल चावल बरामद हुआ।वहीं, अवनीश ट्रेडर्स के यहां 710 क्विंटल गेहूं और 640 क्विंटल चावल पाया गया।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.