डीएम ने अगहर नाला पर पुलिया निर्माण का किया निरीक्षण, महुँजी गंगा कटान भी देखे

डीएम ने अगहर नाला पर पुलिया निर्माण का किया निरीक्षण, महुँजी गंगा कटान भी देखे

आज बुधवार का पूरा दिन डीएम का निरीक्षण के नाम रहा। धानापुर ब्लॉक के आधा दर्जन से अधिक जगहों पर पहुंच विभिन्न स्थलों पर हो रहे सरकारी कार्यों , योजनाओं और शिकायतों का संज्ञान लेते हुए निरीक्षण किया और मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए।

डीएम ने अगहर नाला पर पुलिया निर्माण का किया निरीक्षण, महुँजी गंगा कटान भी देखे
👉कमालपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रास्ते की समस्या होगी दूर

By Diwakar Rai / धीना, चंदौली।  जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी चन्दौली द्वय द्वारा बुधवार को कमालपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया। इस अस्पताल पर जाने के लिए मुख्य कोई रास्ता नहीं है। 

इसकी शिकायत क्षेत्रीय विधायक सुशील सिंह एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष व सांसद केंद्रीय मंत्री मीडिया प्रभारी लोकसभा चन्दौली हरिवंश उपाध्याय से क्षेत्रीय लोगों के द्वारा किया गया था। 
इनकी पहल के बाद जिलाधिकारी एवं सीडीओ ने अस्पताल से लेकर प्राथमिक विद्यालय तक मौका मुआयना करते हुए सारी स्थिति को ठीक ढंग से समझा गया। साथ ही जनहित में इस समस्या के जल्द निस्तारण कराने की बात की गई।

डीएम ने अगहर नाला पर पुलिया निर्माण का किया निरीक्षण, महुँजी गंगा कटान भी देखे

इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा रैथा गांव के दक्षिण अगहर बीर बहुरिया नदी पर बंधी डिवीजन द्वारा बनाये जा रहे पुल का निरीक्षण किया गया।इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कार्य को सही ढंग से करने का निर्देश दिया। कहा - किसी प्रकर की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं जाएगी। बता दें की कुछ दिन पूर्व ही इस मामले को  " पूर्वांचल न्यूज प्रिंट " ने प्रमुखता से उठाया था। 



तत्पश्चात वहां से डीएम माधोपुर स्थित राजकीय उद्यान विभाग की भूमि पर राष्ट्रीय कृषि विभाग से स्वीकृत धनराशि 80 लाख से बन रहे बीज शोधन केंद्र पहुंचे । उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों एवं ठीकेदार को कार्य समय से पूर्ण करके बीज शोधन का कार्य शुरू करने का निर्देश दिया।

डीएम ने अगहर नाला पर पुलिया निर्माण का किया निरीक्षण, महुँजी गंगा कटान भी देखे
फिर वे महुजी गांव में गंगा कटान को रोकने हेतु कार्य का निरीक्षण किया गया । इस कार्य की ग्रामीणों द्वारा बार-बार अनियमितता की शिकायत की जा रही थी।कार्य को देखने बाद उन्होंने बंधी डिविजन के अधिकारियों की जमकर क्लास ली एवं ठीकेदार को कार्य में सुधार लाने का निर्देश दिया। 
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला उद्यान अधिकारी अलका श्रीवास्तव ,ग्राम प्रधान कमालपुर सुदामा जायसवाल, भोला हलुवाई,, संजय रस्तोगी, तुषार सिंह, आदि गांव एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.