एंबुलेंस के सभी सम्मानित पायलट केक व मिठाई वितरण कर जिला प्रभारी अभिषेक राय और आशीष सिंह ने सभी पायलटों को सम्मानित किया।
चंदौली। जनपद में एम्बुलेंस 108 व 102 के पायलटों ने विश्व पायलट दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया।
इस मौके पर केक काटकर विश्व पायलट दिवस धूमधाम से मनाया गया। एंबुलेंस के सभी सम्मानित पायल को केक व मिठाई वितरण कर हर्ष व्यक्त किया ,जिसमें मौजूद जिला प्रभारी अभिषेक राय और आशीष सिंह ने पायलटों को सम्मानित किया।
![]() |
पायलटों ने विश्व पायलट दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया |
पायलट दिवस पर सभी एकजुट होकर अपनी ड्यूटी के प्रति संकल्प व्यक्त किया | कार्यक्रम में जिले के सम्मानित पायलट संदीप यादव,रवि प्रकाश,संतोष,बेचू, सुरेंद्र यादव आदि पायलट मौजूद रहे।