लोकभवन में ' द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) की स्पेशल स्क्रीनिंग (Special Screening) हुयी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रिमंडल के साथ 'द केरल स्टोरी' फिल्म देखी।
लखनऊ। यूपी की राजधानी स्थित लोकभवन में आज शुक्रवार को 'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) की स्पेशल स्क्रीनिंग (Special Screening) हुयी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 11:30 बजे लोकभवन के सभागार पहुंचे और उन्होंने अपने मंत्रिमंडल के साथ 'द केरल स्टोरी' फिल्म देखी।
इस दौरान भारी संख्या में भाजपा की महिला मोर्चा, भाजपा के पदाधिकारी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक संगठनों से जुड़ी महिलायें, स्कूली छात्र-छात्राओं और मीडिया प्रतिनिधि भी फिल्म को देखने पहुंचे थे। वहीं फिल्म देखने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर फिल्म से जुड़े सभी लोगों का अभिनंदन करते हुए उन्हें शुभकामनाएं भी दी।
बता दें कि फिल्म देखने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट बैठक बुलाई थी। बैठक ख़त्म होने के बाद सीएम योगी लोकभवन के सभागार में पहुंच गए । यहां सीएम और उनके मंत्रिमंडल के लिए 'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई थी।
वहीं इस मौके पर भारी संख्या में भाजपा की महिला मोर्चा और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समेत विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक संगठनों से जुड़ी महिलायें और स्कूली छात्र-छात्राओं को भी बुलाया गया था।