बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा किआगामी जून महीने में पार्टी महा जनसम्पर्क अभियान के तहत सीधे आम जनता के बीच जाकर जुड़ेगी।
![]() |
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी |
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी अगले जून माह में प्रदेश स्तर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रही है । इन कार्यक्रमों का उद्देश्य पार्टी और केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों और जनसरोकार के कराये गए कार्यों को जनता तक पहुँचाना है।
यहां बुधवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा किआगामी जून महीने में पार्टी महा जनसम्पर्क अभियान के तहत सीधे आम जनता के बीच जाकर जुड़ेगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा में सांसद, मंत्री ,विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता अपने पुराने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर केंद्र सरकार के 9 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों पर विधिवत चर्चा करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष कहते हैं पार्टी की तरफ से प्रत्येक विधानसभा पर लाभार्थी सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सांसद, मंत्री ,विधायक और पार्टी नेता मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम के लिए पार्टी के सात मोर्चों को जिम्मेदारी सौंपी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि लाभार्थी सम्मलेन में उन लोगों को शामिल किया जाएगा जिनको केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से चलाई गईं योजनाओं से लाभ मिल चूका है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि 21 जून को योग दिवस के मौके पर प्रदेश के सभी 27600 शक्ति केंद्रों पर एक कार्यक्रम का आयोजन होगा । जहाँ पार्टी के पदाधिकारी और बूथ लेवल के कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारीके साथ पूरी तरह से सक्रिय रहेंगे । भूपेंद्र चौधरी ने बताया 23 जून को श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर कार्यक्रम होंगे ।
इस मौके पर पार्टी से जुड़े नेता भारी संख्या में मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी के घर-घर जनसम्पर्क अभियान में सांसद, मंत्री , विधायक और कार्यकर्ता आम जनता से सीधे संवाद होगा । कार्यक्रम में जनता के बीच सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी जाएगा। साथ ही प्रत्येक व्यक्ति से टोल फ्री नंबर - 9090902024 पर मिस कॉल भी करने को कहा जायेगा।