Uttar Pradesh News : 75 जिलों के 353 केंद्रों पर लगभग 35 हजार कर्मी मतों की गणना करने में जुटे हुए हैं । नगर पंचायत सदस्यों के नतीजे सुबह दस बजे से आने शुरू हो गए ।
निकाय चुनाव के लिए दो चरणों में चार मई व 11 मई को मतदान कराया गया था। नगर निगमों में ईवीएम व नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में मतपत्रों के जरिए मतदान कराया गया है। सारे चुनाव रिजल्ट यूपी स्टेट इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट https://sec.up.nic.in पर भी देखे जा सकते हैं।
शुरुआती रुझानों में सपा का पत्ता साफ, बीजेपी-15 पर आगे, 2 पर BSP को बढ़त
नगर पालिका सदस्य व नगर निगमों के पार्षदों के परिणाम भी दस बजे से आने लगे । अध्यक्ष व मेयर पद के परिणाम दोपहर 12 बजे के बाद से आने की उम्मीद व्यक्त की जा रही है। मतगणना केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे व वीडियोग्राफी के जरिए निगरानी रखी जा रही है । राज्य निर्वाचन आयोग का मतगणना की सभी तैयारियां पूरी करने का दावा है। आयोग ने विजय जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
Update :
👉मुरादाबाद राउंड-2 अपडेट
👉बरेली में बीजेपी के उमेश गौतम आगे तीसरे राउंड के बाद बीजेपी प्रत्याशी आगे बीजेपी के उमेश गौतम 11799 वोट से आगे
आगरा की नगर पंचायत दयालबाग व गौतमबुद्ध नगर के रबूपुरा के अध्यक्ष और 160 पार्षद व सदस्य निर्विरोध चुने जा चुके हैं। ऐसे में 17 नगर निगमों के मेयर, 199 नगर पालिका व 542 नगर पंचायत अध्यक्षों के साथ ही 13,764 वार्डों के लिए पार्षद व सदस्यों के निर्वाचन क्षेत्रों के रिजल्ट आएंगे।
👉Update : गोरखपुर- गोरखपुर नगर निगम में बीजेपी आगे चल रही,गोरखपुर में बीजेपी प्रत्याशी 17,433 वोट से आगे.