UPSC Topper Ishita Kishore: यूपी की रहने वाली हैं यूपीएससी टॉपर इशिता किशोर, जानें-पढ़ाई से लेकर सब कुछ

UPSC Topper Ishita Kishore: यूपी की रहने वाली हैं यूपीएससी टॉपर इशिता किशोर, जानें-पढ़ाई से लेकर सब कुछ

UPSC Topper Ishita Kishore Profile: संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा का परिणाम मंगलवार को जारी हो गया। इस परीक्षा में इशिता किशोर ने टॉप किया है। 

UPSC Topper Ishita Kishore: यूपी की रहने वाली हैं यूपीएससी टॉपर इशिता किशोर, जानें-पढ़ाई से लेकर सब कुछ
फोटो ट्विटर - इशिता किशोर 
 
नयी दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सर्विस परीक्षा (CSE) का परिणाम जारी कर दिया गया है।  इस परीक्षा में इशिता किशोर ने टॉप किया है। इशिता किशोर को यह कामयाबी तीसरे प्रयास में हासिल की है। 

इशिता, उत्तर प्रदेश (UP) के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) की रहने वाली हैं।  उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) से की हैं, उन्हें मधुबनी पेंटिंग का बड़ा शौक है। 

दरअसल, इशिता किशोर ने दिल्ली विश्वविद्यालय के श्रीराम कॉलेज ऑफ कार्मस से इकनॉमिक्स में पढ़ाई की है। इशिता ने ग्रेजुएशन में ऑप्शनल सब्जेक्ट पॉलिटिकल सांइस और इंटरनेशनल रिलेशन्स लिया था। 

पढ़ाई के बाद उसने एक मल्टीनेशनल कंपनी में बतौर रिस्क एडवाइजर की नौकरी शुरू कर दी। लेकिन, उसका भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाने का सपना रहा जिससे उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी। इशिता किशोर को तीसरी बार में उसका मुकाम हासिल हो गया।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.