चंदौली सांसद व केंद्र में मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय और राज्य सभा सदस्य श्रीमती दर्शना सिंह से ट्रेन के ठहराव को लेकर अवगत कराया गया, तब उनके द्वारा आश्वासन भी दिया गया |
![]() |
फोटो -धीना स्टेशन पर खड़ी बक्सर -बनारस मेमू स्पेशल ट्रेन |
👉आश्वासन हुआ खोखला , क्षेत्रीय जनता में बढ़ रही मायूसी
By Diwakar Rai /धीना, चंदौली | पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल अंतर्गत स्थित बहोरा चंडील हाल्ट और तुलसी आश्रम हाल्ट रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल के बाद अप में गाड़ी संख्या 03649अप बक्सर से बनारस(मंडूवाडीह )और डाउन में गाड़ी संख्या03650डाउन बनारस (मंडूवाडीह ) से बक्सर चलने वाली मेमू स्पेशल ट्रेन का ठहराव आज तक नहीं हो सका |
जिससे स्टेशन क्षेत्र के ग्रामीणों को काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है | इस संबंध में ग्रामीणों ने कई बार लोकप्रिय जनता की समस्याओं को सुनकर उसका समाधान करने वाले सांसद चंदौली केंद्र में मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय और राज्य सभा सदस्या श्रीमती दर्शना सिंह से अवगत कराया उनके द्वारा आश्वासन भी दिया गया कि जल्द ही दोनों स्टेशनों पर ठहराव कर दिया जायेगा परन्तु आज ट्रेन को चालू हुए कई महीने बीत गये, लेकिन अब तक ठहराव नहीं हो सका |
जिससे लोगों में इन द्वय लोगों के प्रति विश्वास उठ गया है | इस क्षेत्र की जनता ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार को केंद्र में व प्रदेश में अपने मताधिकार का प्रयोग करके जीताते हुए केंद्र-प्रदेश में इस उम्मीद से भेंजा कि हमारी समस्याओं को दूर किया जायेगा परन्तु समस्या जस की तस बनी हुई है |
यह ट्रेन इस तर्ज पर चलायी गयी कि क्षेत्रीय लोग इस ट्रेन से यात्रा कर वाराणसी महानगर में स्थित बड़े अस्पतालों में इलाज कराकर, खरीददारी कर, कमिशनरी न्यायालय में अपने विवाद को न्याय पाकर आगे की यात्रा हेतु वाराणसी जंक्शन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से ट्रेन पकड़कर आगे की यात्रा कर सकेंगे और वापसी में इस ट्रेन से शाम को पकड़कर अपने घर वापस आ जायेंगे |
केंद्र, प्रदेश में डबल इंजन की सरकार द्वारा यह नारा दिया जा रहा है कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास इस मामूली सी जनता की समस्या मेमू स्पेशल ट्रेन का ठहराव न हो पाने से खोखला साबित हो रहा है | क्षेत्रीय जनता ने पुनः दोनों जनप्रतिनिधियों का ध्यान बक्सर -बनारस -बक्सर मेमू स्पेशल ट्रेन की ओर आकृष्ट कराकर बहोरा चंडील हाल्ट और तुलसी आश्रम हाल्ट स्टेशन पर पूर्व की तरह ठहराव कराने की मांग की है |
बक्सर से बनारस, बनारस से बक्सर के बीच हर स्टेशन पर निवर्तमान रेल मंत्री मनोज सिन्हा के समय जब चलायी गयी तब हर स्टेशन पर रूकती रही | लॉक डाउन के बाद इन दोनों स्टेशनों पर ठहराव क्यों कैंसिल कर दिया गया, यह लोगों की समझ के परे है |