योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम में 550 एएनएम को नियुक्ति पत्र दिए और बाकी को जिले में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
👉 वर्चुअल माध्यम से चंदौली में 76 एएनएम को दिया गया नियुक्ति पत्र, सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ
चंदौली । उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से चयनित 7182 एएनएम स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को शुक्रवार को उ0प्र0 के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम में 550 एएनएम को नियुक्ति पत्र दिए और बाकी को जिले में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसका सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीते छह साल में स्वास्थ्य विभाग ने नेशनल एवरेज से अच्छा काम किया है। दिमागी बुखार पर पूरी तरह नियंत्रण किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के प्रयास से यह संभव हुआ। अंतर्विभागीय समन्वय से आगामी दो तीन साल में इंसेफेलाइटिस का पूरी तरह उन्मूलन कर देंगे। यह स्वास्थ्य विभाग का बड़ा मॉडल है।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कोरोना महामारी को नियंत्रित किया। गांव-गांव में जाते थे स्वास्थ्य विभाग के कर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती स्केनिंग करती थी। फील्ड में हेल्थ वर्कर ने काम किया तो कोरोना को नियंत्रण करने का मॉडल पेश किया। विभाग में पारदर्शिता से चयन हुआ है।
आज नियुक्ति पत्र वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नवचयनित स्वास्थ्य कर्मियों का दायित्व है। कि गांव-गांव तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाएं। नेशनल फैमली हेल्थ सर्वे में सही आंकड़े फीड होने चाहिए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे हैं बेहतर कार्यों की सराहना की।
जनपद स्तर पर सजीव प्रसारण के बाद कलेक्ट्रेट सभागार में विधायक पीडीडीयू नगर रमेश जायसवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार निष्पक्ष एवं पारदर्शी चयन प्रक्रिया के अंतर्गत पूरे प्रदेश में 7182 एवं जनपद में 76 स्वास्थ्य कार्यकत्रियों का नियुक्ति पत्र वितरित किया गया।
उन्होंने नवनियुक्त एन एम कार्यकत्रियों को शुभकामनाएं के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ताकत व प्रतिबद्धता के साथ शासन की मंशा के अनुरूप सुनिश्चित करने की बात कही। खुशी के मारे पागल हुई लड़कियों ने योगी जी को धन्यवाद दिया । विधायकगण और जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे द्वारा जिले में चयनित 76 एएनएम में से 10 एएनएम को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया।
जिलाधिकारी ने सभी ANM स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जनपद में स्वास्थ्य विभाग को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करें। वहीं, जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करें। जनता की सेवा मुख्यमंत्री की पहली प्राथमिकता रहती है। जिले में स्वास्थ्य विभाग की अपेक्षा के अनुसार कार्य करें।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 वाई के राय ने विधायकगण और जिलाधिकारी सहित सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोग मनोयोग से कार्य करें और स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने में अपना योगदान दें।
कार्यक्रम के दौरान विधायक सैयदराजा सुशील सिंह, चकिया विधायक प्रतिनिधि, मुख्य चिकित्साधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।