जनपद चन्दौली के मुख्यालय, विभिन्न तहसीलों एवं विधि महाविद्यालयों में पराविधिक स्वयं सेवकों (पी०एल०वी०) के सभी आवेदकों को साक्षात्कार हेतु तिथि घोषित कर दी गयी है।
👉तहसीलवार सभी अभ्यर्थियों को शामिल करते हुए सोशल मीडिया पर ग्रुप भी बना
चंदौली। भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान केतहत स्वेच्छा से सामाजिक सेवा कराने के लिए तत्पर उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ से प्राप्त निर्देशों के अनुक्रम में जनपद चन्दौली के मुख्यालय, विभिन्न तहसीलों एवं विधि महाविद्यालयों में पराविधिक स्वयं सेवकों (पी०एल०वी०) के सभी आवेदकों को साक्षात्कार हेतु तिथि घोषित कर दी गयी है।
यह है साक्षात्कार की तिथि :-
1-तहसील चकिया का 05/06/23 सोमवार
2- तहसील सकलडीहा का 06/06/23 मंगलवार
3- तहसील मुगलसराय का 07/06/23 बुधवार
4- मुख्यालय चंदौली तथा सदर चंदौली का 08/06/23 बृहस्पतिवार
5- तहसील नौगढ़ तथा मां खंडवारी देवी विधि महाविद्यालय चहनिया का 09/06/23 शुक्रवार को समय दोपहर 01:00 बजे सदर तहसील सभागर चन्दौली में दिये गये तिथि के अनुसार सम्बन्धित तहसील के अभ्यर्थीगण उपस्थित होकर अपना साक्षात्कार करायें।
नियत तिथि व समय के उपरान्त पुनः साक्षात्कार पर विचार नहीं किया जायेगा। कार्यालय,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्दौली द्वारा तहसीलवार सभी अभ्यर्थियों को शामिल करते हुए सोशल मीडिया पर ग्रुप भी बनाया गया है , जिसमें साक्षात्कार से सम्बन्धित सभी सूचनाएं अपडेट की जा रहीं हैं, सभी अभ्यर्थीगण को निर्देशित किया जाता है कि वह इस माध्यम का भी उपयोग करते हुए अद्यतन सूचनाओं से अवगत होते रहें। उपरोक्त जानकारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल सदस्य चयन समिति /अपर जनपद न्यायाधीश /सचिव ,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्दौली द्वारा दिया गया है।
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram. 👉Google News.