यूपी में कई आईएएस अफसरों के तबादले, अरविंद कुमार सिंह को मिली बलरामपुर की जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

यूपी में कई आईएएस अफसरों के तबादले, अरविंद कुमार सिंह को मिली बलरामपुर की जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

 योगी सरकार ने एक बार फिर आधा दर्जन आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए। बलरामपुर समेत कई जिले के डीएम भी शामिल हैं। 



लखनऊ । यूपी की योगी सरकार ने शनिवार को एक बार फिर आधा दर्जन आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए। इनमें बलरामपुर समेत कई जिले के डीएम भी शामिल हैं। जिन अफसरों के तबादले किये गए हैं, उनमें फिरोजाबाद, गोंडा और अमरोहा के जिलाधिकारी के नाम भी शामिल हैं. जिन्हें हटाया गया है। 

जारी लिस्ट के मुताबिक अब उज्जवल कुमार को डीएम फिरोजाबाद व गिरिजेश त्यागी को डीएम अमरोहा और नेहा शर्मा को डीएम गोंडा एवं अरविंद कुमार सिंह को डीएम बलरामपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

जबकि कानपुर की डीएम विशाख जी को केडीए के वीसी का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। वहीं, फिरोजाबाद के डीएम रवि रंजन को हटाए गया है। गौरतलब है कि निकाय चुनाव संपन्न हो के बाद से योगी सरकार अब तक कई आईएएस अफसरों को उनके स्थान से चुकी है। यह सिससिला 24 लोकसभा चुनाव तक जारी रहने की संभावना बताई जा रही है। 

IAS  अफसरों के तबादले लिस्ट:-


कानपुर विकास प्राधिकरण के VC अरविंद कुमार सिंह (IAS 2015) को DM बलरामपुर बनाया गया
DM अमरोहा बाल कृष्ण त्रिपाठी (IAS 2008) विशेष सचिव APC शाखा भेजे गये
DM बलरामपुर डॉ महेंद्र कुमार (IAS 2014) केंद्र में प्रतिनियुक्ति के लिये अवमुक्त होंगे
डॉ लोकेश एम. IAS 2005 मंडलायुक्त कानपुर नगर को श्रम आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार
ज्ञानेश्वर त्रिपाठी (IAS 2012) अपर आयुक्त झाँसी से अपर निदेशक चिकत्सा शिक्षा बनाये गये
रवि रंजन (IAS 2014) DM फ़िरोज़ाबाद को विशेष सचिव कृषि के साथ MD UP एग्रो का प्रभा
फ़िरोज़ाबाद के DM रवि रंजन (IAS 2014) हटाये गये
उज्ज्वल कुमार (IAS 2012) DM गोंडा बने फ़िरोज़ाबाद के नये DM
नेहा शर्मा (IAS 2010) निदेशक नगरीय निकाय को DM गोंडा बनाया गया
राजेश कुमार त्यागी (IAS 2012) सचिव रेरा को DM अमरोहा बनाया गया
कानपुर DM विशाख जी को कानपुर विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram. 👉Google News. .