पीएम नरेन्द्र मोदी की अध्यक्ष में हुयी समीक्षा बैठक में बालेश्वर रेल दुर्घटना में राहत और बचाव कार्य तथा घायलों के उपचार के विषय में चर्चा किया गया।
![]() |
Photo- DDU News |
नई दिल्ली। पीएम नरेन्द्र मोदी ने बालेश्वर रेल दुर्घटना से संबंधित स्थिति की समीक्षा के लिए आज उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।
समीक्षा बैठक में राहत और बचाव कार्य तथा घायलों के उपचार के विषय में विचार-विमर्श हुआ। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, कैबिनेट सचिव राजीव गॉबा, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पी. के. मिश्रा, केन्द्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के प्रमुख एस. एन. प्रधान और अन्य वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।
बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ओडिसा के लिए रवाना हो गए। पहले वे बालेश्वर में दुर्घटना स्थल का निरीक्षण करेंगे और उसके बाद कटक के अस्पताल जाएंगे। वे दुर्घटना में घायल हुए लोगों से बातचीत भी करेंगे।
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram. 👉Google News.