जिला सहकारी बैंक ने चलाया संयुक्त सघन ऋण वसूली अभियान, बकायेदार किसान परेशान

जिला सहकारी बैंक ने चलाया संयुक्त सघन ऋण वसूली अभियान, बकायेदार किसान परेशान

जिला सहकारी बैंक लि. वाराणसी की शाखा कमालपुर के अधीन संचालित साधन सहकारी समिति अवहीं, जनौली से ऋण लिये गये किसानों  से संयुक्त रूप से सघन वसूली अभियान क्षेत्र के विभिन्न गांवो में चलाया जा रहा है। 

जिला सहकारी बैंक ने चलाया संयुक्त सघन ऋण वसूली अभियान, बकायेदार किसान परेशान
फोटो -वसूली अभियान में बैंक के उच्चधिकारी बकायेदार किसान

By-Diwakar Rai /धीना, चंदौली। जिला सहकारी बैंक लि वाराणसी शाखा कमालपुर के अधीन संचालित साधन सहकारी समिति अवहीं, जनौली से ऋण लिये गये किसानों द्वारा समय से ऋण की अदायगी न कर पाने पर जिला सहकारी बैंक लि वाराणसी के उच्चाधिकारियों , शाखा प्रबंधक कमालपुर साधन सहकारी समिति के सचिव, बैंक अमीन द्वारा संयुक्त रूप से सघन वसूली अभियान क्षेत्र के विभिन्न गांवो में चलाया जा रहा है |

प्राप्त जानकारी अनुसार जिला सहकारी बैंक लि शाखा कमालपुर के अधीन सहकारी समिति अवहीं, जनौली से सिसौड़ा कला, वीरासराय, बयानपुर,मुरली पुर, रामरूप दास पुर, जनौली, रैथा गाँवों के किसानों ने ऋण ले रखा है | पहले उन्हें बैंक अमीन अवनीश यादव द्वारा लिये गये कर्ज के बकाया दारों को मूलधन के साथ ब्याज सहित नोटिस देकर ससमय ऋण के भुगतान का अनुरोध किया गया |
जिला सहकारी बैंक ने चलाया संयुक्त सघन ऋण वसूली अभियान, बकायेदार किसान परेशान


ऋण अदा न करने पर शाखा प्रबंधक जिला सहकारी बैंक लि वाराणसी कमालपुर नीरज कुमार द्वारा भी वकायदे ऋण लिये किसानों से ऋण अदायगी की अपील की गयी उसके बाद भी बकायादारों ने ऋण अदा नहीं किया | जिस पर जिला सहकारी बैंक लि वाराणसी के उप महा प्रबंधक उदरेज कुमार प्रजापति, (A D C O ) मनोज कुमार सिँह, शाखा प्रबंधक कमालपुर जि स नीरज कुमार, बैंक अमीन अवनीश यादव, साधन सहकारी समिति अवहीं के सचिव नवीन कुमार सिँह ने संयुक्त रूप सेसघन वसूली अभियान चलाकर ऋण बकायेदार किसानों के यहाँ जाकर मिले कहीं से एक पैसा की वसूली नहीं हो पायी उन्हें बैरंग वापस लौटना पड़ा |

जिला सहकारी बैंक ने चलाया संयुक्त सघन ऋण वसूली अभियान, बकायेदार किसान परेशान

जबकि किसान बकायेदार बेमौसम हुई बरसात से गेहूं की फ़सल बर्बादी से लागत भी नहीं निकलने का रोना रो रहे हैं। अब कर्ज कहां से अदा करें और आगे की खेती कैसे किया जाय चिंतित मुद्रा में अधिकारियों से मिलकर अपनी चिंता भी जाहिरक्र रहे हैं |

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram. 👉Google News.