सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की विधानसभा सकलडीहा के संगठन की समीक्षा बैठक ग्राम कांधी में कालीजी के मंदिर प्रागंण में सम्पन्न हुई |
सकलडीहा / पीएनपी | विधानसभा सकलडीहा के संगठन की समीक्षा बैठक ग्राम कांधी में कालीजी के मंदिर प्रागंण में सम्पन्न हुई ।मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष बबलू राजभर जी व विशिष्ट अतिथि सकलडीहा विधानसभा अध्यक्ष चन्द्रशेखर फौजी साहब रहे। संचालन का कार्य जिला प्रभारी दीपक राजभरने किया।
जनचौपाल को सम्बोधित करते हुए सुभासपा जिलाध्यक्ष बबलू राजभर ने कहा कि किसी भी लड़ाई को जीतने के लिए संगठन का मजबूत होना जरूरी है आज चन्दौली लोकसभा में पार्टी का संगठन बहुत ही मजबूत है ।
दो हजार चौबीस में देश की सबसे बड़ी पंचायत में चन्दौली लोकसभा जीतकर भेजने का काम किया जायेगा ।हमारी लडाई शराब बंदी, एक समान शिक्षा, बिजली बिल माफी, तकनीकी शिक्षा लागू करना है।
जिला प्रभारी दीपक राजभर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक, किसान, मजदूर माननीय ओमप्रकाश राजभर जी को अपना मसीहा मान रहे है। यदि इनके हक की लडा़ई कोई लड़ता हैं तो उसका नाम है माननीय ओमप्रकाश राजभर ।
बैठक में युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रामचंद्र राजभर, जिला उपाध्यक्ष संजय राजभर, कमला, जगरोपन, राम अधार,पप्पू, जंगबहादुर राजभर उपस्थित रहे।