निर्भया सेना ने अपने 9 वें स्थापना दिवस के अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल के जवानों का माला फूल पहनाकर, अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।
![]() |
निर्भया सेना ने अपने स्थापना दिवस पर रेलवे सुरक्षा बल के जवानों का किया सम्मान |
👉निर्भया सेना द्वारा डीडीयू स्टेशन के आरपीएफ के निरीक्षक प्रभारी हुए सम्मानित
डीडीयू,चन्दौली। नारी सशक्तिकरण और महिला रेल यात्रियों के लिए समर्पित निर्भया सेना की चंदौली इकाई ने अपने 9 वें स्थापना दिवस के अवसर पर आज डीडीयू जंक्शन पर पहुँच कर रेलवे सुरक्षा बल के जवानों का माला फूल पहनाकर, अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। विदित हो कि स्थापना दिवस पर श्री संजीव कुमार, निरीक्षक प्रभारी को "बेस्ट आईपीएफ" के रूप में निर्भया सेना द्वारा उनके कार्यस्थल पर जाकर अंग वस्त्र और माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया साथ ही श्रीमती सरिता गुर्जर, उपनिरीक्षक आरपीएफ सहित अन्य जवानों को अंग वस्त्र माल्यार्पण एवं फूल दे कर सम्मानित किया गया ।
निर्भया सेना लगातार आरपीएफ के सहयोग से देश भर में रेल से यात्रा करने वाली महिला यात्रियों की रक्षा और सुरक्षा के लिए कार्य कर रही है। निर्भया सेना रेल यात्रा के दौरान महिला रेल यात्रियों को गंतव्य तक जाने में होने वाली परेशानियों, अपराध और चिकित्सा सहायता के प्रति जागरूक करने जैसा कार्य करती है। समाज में नारी सशक्तिकरण के प्रति सचेत रहने वाली निर्भया सेना आधी आबादी के अधिकारों को दिलाने, सरकार की योजनाओं को उन तक पहुचाँने और लाभ दिलाने के लिए जनजागरण का कार्य करती है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शायिका परवीन के अलावा शीला कुमारी , सभासद , चंदौली के साथ साथ पूनम सिंह, छाया चौरसिया, खुशी, रितु, ख़ुशबू, भागीरथ विश्वकर्मा , मीडिया प्रभारी संजय शर्मा के साथ साथ पत्रकार बंधु भी उपस्थित रहे।