बलुआ थाना क्षेत्र के सराय गांव में चोरी करने वाला वांछित को बलुआ पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबीर की सूचना पर शनिवार की रात में गिरफ्तार कर लिया ।
![]() |
फोटो नम्बर-बलुआ पुलिस की गिरफ्त में वांछित |
By- Diwakar Rai / चहनियां, चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के सराय गांव में चोरी करने वाला वांछित को बलुआ पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबीर की सूचना पर शनिवार की रात में गिरफ्तार कर लिया । उसके पास से चोरी के उपकरण व एक अंगूठी बरामद किया । पुलिस ने कार्यवाही करते हुए उसे जेल भेज दिया । थाना क्षेत्र के सराय गांव में 27 मार्च की रात्रि को बृजेश सिंह के घर चोरी किया था ।
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियो पर अंकुश लगाने के क्रम में बलुआ इंस्पेक्टर विनय प्रकाश सिंह को शनिवार की रात में मुखबीर से सूचना मिली कि सराय में चोरी करने वाला मरकनिया में मौजूद है । बलुआ इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एसआई अवध बिहारी ,एसआई मनीष सिंह ,हेड कांस्टेबल हरेंद्र प्रसाद व कांस्टेबल धीरज कुमार के साथ मय फोर्स चेकिंग के दौरान मरकनिया से गिरफ्तार कर लिया ।
वह कही भागने की फिराक में था । तलाशी में उसके पास से चोरी का उपकरण एक पिलास, एक पेचकस,260 रुपया नकद व पीली धातु की एक अंगूठी बरामद हुई । पुलिस ने कार्यवाही करते हुए उसे रविवार को जेल भेज दिया । इस संदर्भ में बलुआ इंस्पेक्ट विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि केशवपुर मड़ई का रहने वाला मोनू पुत्र मनोज कुमार सराय में चोरी के मामले में वांछित चल रहा था । उसे जेल भेज दिया गया ।