प्रभारी बैंक कैशियर , सचिव , अमीन ने वसूली अभियान में वसूला बकाया

प्रभारी बैंक कैशियर , सचिव , अमीन ने वसूली अभियान में वसूला बकाया

जिला सहकारी बैंक लि वाराणसी शाखा कमालपुर के अधीन साधन सहकारी समिति से संबद्ध गाँव के बकायादारों से सघन वसूली अभियान निरंतर चलाया जा रहा है |

प्रभारी बैंक कैशीयर, सचिव , अमीन ने वसूली अभियान में वसूला बकाया

फोटो -डिगघी गाँव में बकायेदार से वसूली करते कैशियर , सचिव, बैंक अमीन

By-Diwakar Rai /धीना, चंदौली /  Purvanchal News Print || जिला सहकारी बैंक लि वाराणसी शाखा कमालपुर के अधीन साधन सहकारी समिति से संबद्ध गाँव के बकायादारों से सघन वसूली अभियान निरंतर चलाया जा रहा है |

सोमवार को जिला सहकारी बैंक शाखा कमालपुर के प्रभारी कैशियर दूधनाथ,बैंक सचिव सा स समिति डिगघी नवीन कुमार सिँह अमीन अवनीश यादव द्वारा साधन सहकारी समिति डिगघी से संबध गाँव के बकायादारों के यहाँ संयुक्त रूप से वसूली अभियान चलाया जा रहा है। 

 सिरकलपुर डिगघी, जलालपुर के बकायादारों के यहाँ जाकर बकाया राशि वसूली किया गया बकायेदार ऋण की भुगतान का आश्वासन दे रहे हैं कि जल्द बकाया भुगतान कर देंगे, तभी अगली खेती के लिये ऋण ले सकेगे |

प्रभारी कैशियर  जिला सहकारी बैंक लि वाराणसी शाखा कमालपुर चंदौली के दूधनाथ ने बकायादारों के घर घर जाकर बकाया भुगतान शीघ्र करनें की अपील की |जिससे अगली खेती के लिये नया ऋण लेने में कोई कठिनाई न हो सके | 

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram. 👉Google News. ..