सलेमपुर गौशाला का बीडीओ बरहनी ने किया औचक निरीक्षण

सलेमपुर गौशाला का बीडीओ बरहनी ने किया औचक निरीक्षण

ग्राम सभा बहोरा चंडेल सलेमपुर गौशाला का BDOबरहनी विकास सिंह व सहायक विकास अधिकारी रितेश कुमार ने औचक निरीक्षण कर कर व्यवस्था पड़ताल किया। 

फोटो -सलेमपुर गौशाला का निरीक्षण  करते BDO और एडीओ बरहनी

By Diwakar Rai /धीना, चंदौली। विकास खंड बरहनी अंतर्गत स्थित ग्राम सभा बहोरा चंडेल सलेमपुर गौशाला का खंड विकास अधिकारी बरहनी विकास सिँह व सहायक विकास अधिकारी बरहनी रितेश कुमार द्वय ने शनिवार को निरिक्षण कर वहां हो रहे विकास कार्य बाउंड्री बाल, बेज़ुबानों के रखरखाव, उनके पानी चारे की व्यवस्था साफ सफाई को देखा |

बेज़ुबान के लिये बनाये टिन शेड में बेज़ुबान बैठकर पगुड़ी कर रहे थे |सफाई कर्मी, रोजगार सेवक अपने कार्य में लगे रहे |आंधी तूफान में टीन शेड उखड़ गये थे उसका ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय बहादुर सिँह द्वारा मरम्मत कराने का कार्य कराया जा रहा था |


पेयजल हेतु एक हैण्ड पम्प से कार्य लिया जा रहा है जिससे थोड़ी कठिनाई है प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि अबर अभियंता विद्युत अमड़ा को आवेदन दिया गया है कि सर्वे कर स्टीमेट बना दें ताकि जमा कर समर सेबल लगाया जा सके, जिससे पानी की समस्या दूर हो सके |


बेज़ुबानों को लु से बचाव हेतु तिरपाल से गौशाला सेड को घेरा गया है जो आंधी में फट गया है वैसे फिलहाल लु के बचाव की ब्यवस्था की जा रही है |चारा पानी की सुगम व्यवस्था है। प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि छोटी ग्राम सभा बहोरा है बजट विकास का थोड़ा ही है वह सब इसी गौशाला में ही लग जा रहा है गौशाला का विकास कार्य प्रगति पर है कुछ दिन में सब ठीक ठाक हो जायेगा |


बीडीओ ने सलेमपुर गौशाला में सब कुछ संतोष जनक मिला वहाँ कार्यरत सफाई कर्मियों में अश्वनी, राजबंश, मुनीर चंद को बेज़ुबानों के खान पान रखरखाव में कहीं से कमी न हो आवश्यक दिशा निर्देश दिये | ग्राम प्रधान प्रतिनिधि से वार्ता कर अन्य समस्या हेतु जिले के उच्चधिकारियों को अवगत कराकर दूर कराने का आश्वासन दिया |

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram. 👉Google News.