भोजपुरी माटी के अमर सपूत भोजपुरी के तुलसीदास, रामजीयावन दास बावला जी की जयंती का आयोजन आज विश्वकर्मा उत्थान मंच द्वारा किया गया।

बावला जयंती पर विश्वकर्मा उत्थान मंच ने साहित्य शिल्पियों का किया सम्मान

चंदौली। भोजपुरी माटी के अमर सपूत भोजपुरी के तुलसीदास, रामजीयावन दास बावला जी की जयंती का आयोजन आज विश्वकर्मा उत्थान मंच द्वारा किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चकिया विधायक कैलाश आचार्य, एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी संजय कुमार सिंह रहे।
कार्यक्रम में साहित्य जगत के नामचीन और बड़े-बड़े रचनाकारों ने शिरकत कर अपनी रचनाओं से उपस्थित जन समूह को आह्लादित कर दिया, इस अवसर पर उत्थान मंच की ओर से उत्कृष्ट काव्य पाठ करने वाले कवियों को प्रशस्ति पत्र और अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया।
सम्मान पाने वाले कवियों में चंद्रप्रभा साहित्यिक मंच के सचिव हरबंस सिंह बवाल, संरक्षक बेचई सिंह मालिक, ओम प्रकाश शर्मा, बंधु पाल बंधु,शिव कुमार गुप्त भ्रमर, आलियार प्रधान आदि कवि रहे। इस अवसर पर श्रीकांत विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा, सुभाष विश्वकर्मा, कालिका विश्वकर्मा, नीरज विश्वकर्मा, नरेंद्र विश्वकर्मा, प्रदीप विश्वकर्मा, प्रेम नाथ शर्मा, विष्णु विश्वकर्मा, विजय बहादुर विश्वकर्मा, अनीता विश्वकर्मा, रिंकू विश्वकर्मा, रामअवतार विश्वकर्मा, सुरेश विश्वकर्मा, सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्यामलाल विश्वकर्मा फौजी ने किया।