समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से तमिलनाडु के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भेंट किया। कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव को भगवान श्रीकृष्ण का चित्र भेंट किये।
लखनऊ । आज गुरुवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से तमिलनाडु के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भेंट किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव को भगवान श्रीकृष्ण का चित्र भेंट किये और साथ में उन्हें अंगवस्त्रम व लौंग का हार पहनाकर भी सम्मानित किया। निमंत्रण पात्र देकर उन्हें तमिलनाडु बुलाया।
तमिल प्रतिनिधियों ने कहा कि वे अखिलेश यादव की समाजवादी सरकार में विशेषतः शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में हुए कार्यों के बारे में अधिक जानकारी करने और उनसे व्यक्तिगत मिलने के लिए लखनऊ पहुंचे हैं। उन्होंने इस वर्ष सैफई में नेताजी की स्मृति में होने वाले समारोह में भी शामिल होने की इच्छा जताई।
अखिलेश यादव और तमिल प्रतिनिधियों के बीच दक्षिण और उत्तर भारत की संस्कृति की समानता पर चर्चा की गयी और दोनों प्रदेशों के सामाजिक रीति रिवाजों पर भी वार्ता हुई। दक्षिण भारत के मंदिरों की भव्यता तथा स्थापत्य पर भी उनसे विचार विमर्श किया गया। बताया गया कि तमिलनाडु में भगवान श्रीकृष्ण के प्रति काफी श्रद्धाभावना है, और उत्तर भारत से उनके भावनात्मक सम्बंध जुड़े हुए हैं।
तमिल नेताओं ने यूपी में विकास के क्षेत्र में अखिलेश यादव की सरकार के समय हुए कामों की खूब प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार के पांच साल में मेट्रो रेल, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे, गोमती रिवर फ्रंट जैसे उल्लेखनीय निर्माण कार्य किये गए। तमिल प्रतिनिधियों ने कहा कि दक्षिण भारत विशेष कर तमिलनाडु में अखिलेश यादव का बहुत सम्मान है और वहां बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी हैं।
इस मुलाकात के दौरान तमिलनाडु प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल में डॉ0 रामचंद्रन, वेल मनोहरन, जयप्रकाश तथा गोपाल कृष्णन उर्फ गोपू, इयोधिराज, थंगापायहम, थानुषोकोड, ओएमबी रामदास, शभापथी, पोट्ल दुराई, मुथैया नंद कुमार कोयम्बटूर, शामिल रहे. वहीं इनके अलावा सपा नेता उदय प्रताप सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा, साथ ही सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी भी इस दौरान मौजूद रहे।