शांति समिति की बैठक में एसडीएम बोले - अराजक तत्वों पर सख्त होगी कार्रवाई

शांति समिति की बैठक में एसडीएम बोले - अराजक तत्वों पर सख्त होगी कार्रवाई

बकरीद पर्व को हिन्दू-मुस्लिम भाई चारा कायम कर शांति व आपसी सौहार्द से मनाने की अपील की गई | 

शांति समिति की बैठक में एसडीएम बोले - अराजक तत्वों पर सख्त होगी कार्रवाई

👉बकरीद त्यौहार में खलल डालने वाले को कत्तई नहीं छोड़ा जाएगा : सीओ सकलडीहा राजेश कुमार राय

👉कुर्बानी के अवशेष को किसी दूसरे की जमीन में नहीं, अपनी जमीन में कुत्ते की लम्बाई से ज्यादा गड्ढे खोदकर गाड़े 


फोटो -धीना थाना पर शांति समिति की बैठक को सम्बोधित करते एसडीएम मनोज पाठक।

By-Diwakar Rai /धीना, चंदौली। स्थानीय थाना पर शनिवार को थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इसमें विभिन्न गांवों के संभ्रांत नागरिक व ग्राम प्रधान मौजूद रहे। बैठक में बकरीद पर्व को हिन्दू-मुस्लिम भाई चारा कायम कर शांति व आपसी सौहार्द से मनाने का अपील किया गया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुवे उपजिलाधिकारी सकलडीहा मनोज पाठक ने कहा की हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि किसी भी त्यौहार को शांति व आपसी सौहार्द से मनाने का काम करे।प्रतिबंधित पशुओं की बलि कदापि न दिया जाए।कुर्बानी के बाद उसके मलबे को निश्चित स्थान पर गड्ढे में भरकर समाप्त करने का काम करें।

सीओ सकलडीहा राजेश कुमार राय ने कहा कि किसी भी त्यौहार को आपस मे मिलजुल कर मनाने से आनन्द दुगना हो जाता है। इसके लिए पुलिस टीम हमेशा चक्रमण करती रहेग। कुर्बानी के अवशेष को किसी दूसरे की जमीन में नहीं अपनी जमीन में कुत्ते की लम्बाई से ज्यादा गड्ढे खोदकर गाड़े, क्योंकि कुत्तों के सूंघने की गति तेज होती है।

शांति समिति की बैठक में एसडीएम बोले - अराजक तत्वों पर सख्त होगी कार्रवाई

 वे अवशेष निकालकर बिखेर देते हैं। उसे कौवे उठाकर कहीं किसी के घर अहाते में उठाकर खाने के लिये ले जाने में गिरा देते हैं। इससे अनावश्यक विवाद उत्त्पन्न हो जाता है।इस पर विशेष ध्यान दें ।

इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार,चौकी प्रभारीकमालपुर सुग्रीवकुमार गुप्ता, उपनिरीक्षक राम नयन सिँह सुनील कुमार मिश्रा शिवबाबू यादव, हरिनाथ यादव, राम विहारी,कां दुष्यंत यादव ब्यापार मंडल अध्यक्ष ग्राम प्रधान कमालपुर सुदामा जायसवाल , व्यापर मंडल अध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता, दयाराम यादव, , ,संतोष कुमार, रहमान अली, दिलशेर अहमद, मिथुन कुमार, ब्रम्हदेव यादव,अशोक मौर्या, रविंद्र सिँह, मुन्ना किसान नेता, अतुल सिंह आदि रहे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram. 👉Google News. .