भीषण गर्मी संकट के समय में अनावश्यक विद्युत का उपयोग न करें, विद्युत चोरी करने वालों की दें सूचना दें : एसडीओ

भीषण गर्मी संकट के समय में अनावश्यक विद्युत का उपयोग न करें, विद्युत चोरी करने वालों की दें सूचना दें : एसडीओ

चन्दौली का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया गया है । भीषण गर्मी को देखते हुए विद्युत का सही उपयोग करें। 

भीषण गर्मी संकट के समय में अनावश्यक विद्युत का उपयोग न करें, विद्युत चोरी करने वालों की दें सूचना दें : एस.डी.ओ.
 विद्युत चोरी करने वालों की दें सूचना दें : एस.डी.ओ.

By-Diwakar Rai /धीना, चंदौली | पावर कारपोरेशन लि उप खंड अधिकारी धानापुर जन्मेजय साहू विद्युत विभाग में एक सूझ -बूझ, सरल स्वभाव, जनता के शुभ चिन्तक,समस्याओ का त्वरित निस्तारण करने वाले,मृदुल भाषी,अधिकारी के रूप में कार्य रत हैं। सम्बन्धित क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को बार-बार सलाह और सुझाव दें रहें हैं कि इस समय हमारे जनपद में भीषण  गर्मी पड़ रही है ।

इस समय जनपद चन्दौली का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया गया है ।भीषण गर्मी को देखते हुए विद्युत का सही उपयोग करें। आवश्यकतानुसार  ही विद्युत उपयोग करते रहने से ही सभी लोगों को विद्युत सुचारु रुप से मिल सकती है । इस प्रचण्ड भीषण गर्मी मे जो हमारे विद्युत उपभोक्ता हैं,वह तो विद्युत उपयोग कर ही रहे हैं ,पर अवैध कनेक्शन धारी विद्युत का दुरुपयोग कर रहे हैं, जिससे सारे ट्रांसफार्मर ओभर लोड चल रहे हैं और जल जा  रहे हैं । 

इस संकट के समय में हर विद्युत उपभोक्ता का भी दायित्व बनता हैं कि गलत ढंग से अथवा समय और परिस्थित देखकर कटिया फसाकर विद्युत का लाभ लेने वालो को रोकें और विद्युत विभाग को सूचित करें । एक तरफ शासन प्रशासन आप लोगों  को अच्छी खासी विद्युत मुहैया कराने मे रात-दिन लगा है वही विद्युत उपभोक्ता का भी कर्तव्य बनता है कि समय से अपना विद्युत बिल का भुगतान करें।

क्षेत्र में ऐसे विद्युत बकायेदार हैं जो बिल नहीं जमा कर रहें मजबूरी में लाइन काटना पड़ता है जो अपने आप  में बुरा लगता है ।विद्युत विभाग के कर्मचारी और अधिकारीगण शासन के मंशानुसार रात दिन क्षेत्र में कड़ाके की धूप में काम करके विद्युत सप्लाई कर रहें हैं जिसे आप अपनी आंखों से देख रहे होगें । 

जिस क्षेत्र में जितना विद्युत उपयोग होता है उतना ही केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया जाता है, पर रिकार्ड तोड़ गर्मी हर लोगों को आवश्यकता से अधिक विद्युत  उपयोग करने के लिए मजबूर कर दिया है । समय और परिस्थिया को देखते हुए हर लोगों को जागरूक होना होगा, तभी जाकर हालात सुधरनें वाला होगा अन्यथा हम रात-दिन आप की सेवा करते रहे और आप परेशान रहें ।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram. 👉Google News. ..