आनलाईन शिकायत मिलने पर चंदौली डीपीआरओ ब्रम्हचारी दुबे ने गांव में पहुंचकर पंचायत भवन में मौजूद गांव के लाभार्थियों व ग्रामीणों से शौचालय निर्माण कार्य के गबन पैसे को लेकर जानकारी ली।
चंदौली | जनपद के चहनियां खंड के ग्राम सभा टांडा कला में लाभार्थियों को शौचालय पैसा न मिलने पर गांव निवासी हरेराम तिवारी द्वारा आनलाईन शिकायत मिलने पर चंदौली डीपीआरओ ब्रम्हचारी दुबे ने बुधवार को गांव में पहुंचकर पंचायत भवन में मौजूद गांव के लाभार्थियों व ग्रामीणों से शौचालय निर्माण कार्य के गबन पैसे को लेकर जानकारी ली। वहीं ग्राम सभा में 31 लाभार्थियों के घर घर जाकर शौचालय निर्माण कार्य का सत्यापन किया।
टांडा कला गांव निवासी हरेराम तिवारी ने कार्यालय जिला पंचायत राज अधिकारी चंदौली को आनलाइन प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि वित्तीय वर्ष 2021व 2022 मे स्वच्छ शौचालय मद से ग्राम निधि 6 में निर्गत की गयी धन राशि से चार लाख सत्तर हजार रुपए टांडा कला ग्राम प्रधान अमरेश मोर्या द्वारा स्वयं के खाते में आहरित कर घोर दुरुपयोग किये जाने तथा इसके अतिरिक्त ग्राम प्रधान ने सभी कार्यों में धन की लुट खसोट करने कि आनलाइन शिकायत 9 जून को किया था ।
शिकायत पर डीपीआरओ ब्रम्हचारी दुबे,डीपीसी मनोज श्रीवास्तव व कार्यवाहक एडीओ पंचायत अधिकारी आंनद यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी केशरी यादव के साथ ग्राम सभा में पहुंचकर कर स्वच्छ मिशन के तहत शौचालय निर्माण कार्य लाभार्थियों के खाते में पैसा नहीं आने का लोगो शिकायत किया । वहीं डीपीआरओ ने ग्राम सभा में 31 लाभार्थियों के घर घर जाकर सत्यापन किया ।
इस दौरान डीपीआरओ ने कहा कि इसी गांव के रहने वाले हरेराम तिवारी द्वारा आनलाईन शिकायत कि थी कि यहां के शौचालय का पैसा बर्तमान ग्राम प्रधान द्वारा अपने व्यक्तिगत खाते में पैसा ट्रांसफर कर लिया गया है और उन्होंने ने ग्रामीणों को पैसा नहीं दिया जिससे लाभार्थियों का शौचालय नहीं बन पाई है।
उन्होंने बताया कि पंचायत भवन पर ग्रामीणों के बीच 43 लाभार्थियों को शौचालय बनाने के लिए ग्राम पंचायत निधि 6 में पैसे भेजा गया था। जिसमें बर्तमान ग्राम प्रधान ने शपथ लेंगे के बाद 43 शौचालय का पुरा पैसा अपने खाते में ट्रांसफर करा लिया है ।
वहीं ग्राम प्रधान ने 12 लाभार्थीओ का पैसा दिया है और 31 लाभार्थियों का 3 लाख बहत्तर हजार रुपए व उस खाते में निन्यानबे हजार रुपए ब्याज का पैसा भी अपने पास रख लिया है । न लाभार्थियों को दिये ,ना ही स्वयं इसको बनवाये । ग्राम प्रधान को सुचना कल ही मेरे द्बारा दे दिया गया था लेकिन ग्राम प्रधान उपस्थित नहीं हुए ।
मेरे द्बारा सत्यापन करा दिया गया है।जो कार्रवाई होगी उसको अवगत करा दिया जाएगा। वहीं ग्राम पंचायत अधिकारी केशरी यादव को पंचायत भवन पर कम्प्यूटर वाई फाई अन्य सामान लागने व पंचायत सहायक के साथ पंचायत भवन पर ही बैठ कर कार्य करने का कड़ा रुख अख्तियार करते हुए निर्देश दिया।
इस दौरान राजबहादुर, नवीन कुमार, रामेश्वर , इन्द्रसेन तिवारी, दिनेश तिवारी, चन्दन, घनश्याम, राजेश, अश्विनी ,बसावन सिंह,गोरख सिंह,रोशन,लल्लन, अजीत सिंह,रजीन्दर,संजीव, संदीप,भानु, दिलिप,सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram. 👉Google News. ..