चंदौली से बड़ी खबर : धीना - धानापुर के थानाध्यक्षों को क्यों किया एसपी ने निलंबित ? जानें पूरा मामला

चंदौली से बड़ी खबर : धीना - धानापुर के थानाध्यक्षों को क्यों किया एसपी ने निलंबित ? जानें पूरा मामला

जिले के धीना -धानापुर के थानाध्यक्षों को क्यों किया एसपी ने निलंबित ? जानें पूरा मामला।  पिछले दिनों धानापुर थाना क्षेत्र की एक किशोरी कमालपुर कस्बा में पढ़ने जाने के दौरान गायब हो गई ।

चंदौली से बड़ी खबर : धीना - धानापुर के थानाध्यक्षों को क्यों किया एसपी ने निलंबित ? जानें पूरा मामला
एसपी अंकुर अग्रवाल 

चंदौली ।  जिले के धीना -धानापुर के थानाध्यक्षों को क्यों किया एसपी ने निलंबित ? जानें पूरा मामला।  दरअसल, नाबालिग लड़की की गुमशुदगी के मामले में मुकदमा लिखने में लापरवाही बरतने का आरोप के बाद एसपी अंकुर अग्रवाल ने धानापुर और धीना थाने के प्रभारियों को निलंबित करना पड़ा । इसके साथ ही एसपी ने इनके स्थान पर जफरपुर चौकी प्रभारी प्रशांत सिंह धानापुर और सत्नेद्र कुमार धीना थाने के प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी दी है। एसपी के सख्त रुख के बाद पुलिस महकमे में खलबली मची हुयी है।

 पिछले दिनों धानापुर थानाक्षेत्र की एक किशोरी कमालपुर कस्बा में पढ़ने जाने के दौरान गायब हो गई । पीड़ित परिजन मुकदमा दर्ज कराने के लिए धीना और धानापुर थाने का चक्कार लगाए रहे । आरोप हैं दोनों ही थाना प्रभारी ने मुकदमा दर्ज करने में हीलाहवाली करते रहे। अंत में जब किशोरी के पिता ने पुलिस कप्तान से गुहार लगाई तो मामला सामने आ गया।
एसपी ने इसे गंभीर प्रकरण में लापरवाही बरतनेके आरोप में दोनों धीना थाना प्रभारी हरिश्चंद्र सरोज और धानापुर प्रभारी विजय बहादुर के ऊपर गाज गिरा दिया  दिया। एसपी कहते हैं अब फरियादियों की समस्याओं को सुनने और निस्तारण में किसी प्रकार की हिलाहवाली क्षम्य नहीं होगा है। धानापुर और धीना थाने के प्रभारियों को निलंबित करने के साथ नए प्रभारियों को तैनात कर उन्हें सही ढंग से कार्य करने का निर्देश भी दिए। 

इधर ,एसपी अंकुर अग्रवाल ने चकिया सीओ रघुराज की ड्यूटी वाराणसी के जी-20 में लगाए जाने और नीगढ़ सीओ 15 दिन की छुट्टी होने के चलते कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए ने पुलिस लाइन में तैनात आशुतोष को चकिया और नौगढ़ सर्किल की कमान सौंप दिया है।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram. 👉Google News. ..