उत्तराखंड में मजारों को तोड़ने पर मायावती ने जताई नाराजगी, कहा- कांग्रेस और भाजपा में सॉफ्ट हिंदुत्व की रेस

उत्तराखंड में मजारों को तोड़ने पर मायावती ने जताई नाराजगी, कहा- कांग्रेस और भाजपा में सॉफ्ट हिंदुत्व की रेस

बीजेपी पर भी हमला बोलते हुए बसपा सुप्रीमो ने कहा कि उत्तराखंड में मजारों पर हुई कार्रवाई से सख्त नाराज हैं |

उत्तराखंड में मजारों को तोड़ने पर मायावती ने जताई नाराजगी, कहा- कहा- कांग्रेस और भाजपा में सॉफ्ट हिंदुत्व की रेस

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आज मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। मायावती ने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों में दलितों की स्थिति अच्छी नहीं है। दलितों का शोषण हो रहा है। इसके अलावा उन्होंने 

बता दें कि उत्तराखंड में मजारों पर हुई कार्रवाई को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने उसे गलत ठहराया है। कहा - बसपा सभी धर्मों का सम्मान करती है। बसपा के शासन के दौरान सभी धर्म को बराबर स्थान दिया जाता रहा । उन्होंने कहा कि अचानक मजार तोड़ने का फैसला सही नहीं है।

 धार्मिक स्थलों का सम्मान होना चाहिए। उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि मजारों को हटाने पर राजनीति हो रही है और कांग्रेस और बीजेपी में सॉफ्ट हिंदुत्व की होड़ मची हुई है। ऐसे में सरकार को इस विषय पर ध्यान देने की आवश्यकता है।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram. 👉Google News. ..