Accident News : असंतुलित बाइक गड्ढे में पलटी, सवार घायल, पुलिस ने अस्पताल भिजवाया

Accident News : असंतुलित बाइक गड्ढे में पलटी, सवार घायल, पुलिस ने अस्पताल भिजवाया

ख़झरा गाँव के पास कमालपुर-धीना पक्की रोड के अगहर नाला पर स्थापित पुलिया के मोड़ पर बाइक के असंतुलित होने से बाइक गड्ढे में पलट जाने से बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया |

फोटो -घायल बाइक सवार
By-Diwakar Rai /धीना, चंदौली | ख़झरा गाँव के पास कमालपुर धीना पक्की रोड के अगहर नाला पर स्थापित पुलिया के मोड़ पर बाइक के असंतुलित होने से बाइक गड्ढे में पलट जाने से बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया | ग्रामीणों की सूचना पर धीना पुलिस ने घायल बाइक सवार को कमालपुर मंशा हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहाँ उसका इलाज चल रहा है |

घटना के बिषय में मिली जानकारी अनुसार अवध विहारी यादवपुत्र कन्हैया यादव निवासी कुढ़े कला नई बस्ती, थाना मुगलसराय जिला चंदौली शुक्रवार को अपनी स्प्लेंडर हीरो होंडा बाइकयू पी 67ए ई 8124से धीना थाना क्षेत्र में पिपरद|हा गाँव जा रहा था |

Accident News : असंतुलित बाइक गड्ढे में पलटी, सवार घायल, पुलिस ने अस्पताल भिजवाया

प्रत्यक्ष दर्शीयोंके अनुसार सुबह 9बजे के आस पास जैसे ही कमालपुर धीना पक्की रोड पर ख़झरा गाँव के पास अगहर नाला पर बनी पुलिया के पास पहुंचा कि तीब्र मोड़ होने से तेज गति मोटर साईकिल असंतुलित होकर मोटर साईकिल सहित बाइक सवार पुलिया से टकराकर गड्ढे में औधे मुँह गिर गया, जिससे उसकी जीभ कट गयी और चेहरे पर चोट आयी|
Accident News : असंतुलित बाइक गड्ढे में पलटी, सवार घायल, पुलिस ने अस्पताल भिजवाया

संयोग अच्छा रहा कि बाइक सवार हेलमेट लगा रखा था जिससे जान बच गयी और सर में कोई चोट नहीं आयी |ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे एस आई शिव बाबू यादव,एस आई हरि नाथ यादव कां अमन पासवान ने घायल बाइक सवार को तत्काल कमालपुर प्राइवेट मंशा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहाँ उसका इलाज चल रहा है |पुलिस की सूचना पर अवध विहारी के घर वाले अस्पताल पहुंच गये हैं |

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram. 👉Google News. .