बबुरी थाना में तैनात दरोगा रविंद्र सिंह का देर रात निजी अस्पताल में देहांत हो गया ।
बबुरी । स्थानीय थाना में तैनात दरोगा रविंद्र सिंह का देर रात निजी अस्पताल में देहांत हो गया । बताते चलें कि रविंद्र सिंह को लू लगने की शिकायत पर वाराणसी की एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था । जहां उनका इलाज के दौरान निधन हो गया ।
निधन की खबर सुनते ही पूरा बबुरी थाना शोक में डूब गया । खुद थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि रविंद्र सिंह का ऐसे जाना, हमें पीड़ा दे रहा है । वहीं थाने के अन्य अधीनस्थ अधिकारी व कमर्चारियों ने शोक प्रकट करते हुए कहा कि दरोगा जी का असामयिक निधन हम लोगो को कष्ट दे रहा है। भगवान उनके आत्मा को शांति दे।