यूपी के मैनपुरी मार्ग पर इटावा से करहल जाते वक़्त यह बच्चा रोड साइड खड़ा होकर रो रहा था, ज्योति की नजर उस पर पड़ी तो उन्होंने गाडी रुकवाई|
![]() |
सपा नेत्री ने भूले बच्चे को उसके पिता से मिलवाया |
इटावा। समाजवादी पार्टी नेत्री ज्योति यादव ने एक भूले बच्चे को उसके पिता से मिलवाया। उसकी मां का देहांत कोरोना काल में हो गया था।
यूपी के इटावा-मैनपुरी मार्ग पर इटावा से करहल जाते वक़्त यह बच्चा रोड साइड खड़ा होकर रो रहा था, ज्योति की नजर उस पर पड़ी तो उन्होंने गाडी रुकवाई। पूछने पर पता चला बच्चा गाँव का मार्ग भूल गया और गाँव से काफी आगे निकल आया था |
स्थानीय लोगों की मदद से बच्चे को सकुशल उसके पिताजी के सपुर्द कर किया गया l गाँव में जाकर पता चला ,इस बच्चे की मम्मी कोरोना काल में नहीं रही तो बहुत दुःख हुआ l ज्योति ने उसके पिता से मिलवाने के बाद ईश्वर का लाख लाख धन्यवाद किया।