अनियंत्रित बाइक बिजली पोल से टकराई बाइक सवार दोनों युवकों की मौत

अनियंत्रित बाइक बिजली पोल से टकराई बाइक सवार दोनों युवकों की मौत

डिग्गी गांव के पास कमालपुर बारात से वापस लौट रहे दो युवकों की बाइक अनियंत्रित होकर बिजली पोल से टकराकर गढ्ढे में पलट जाने से मौक़े पर मौत हो गई।

अनियंत्रित बाइक बिजली पोल से टकराई बाइक सवार दोनों युवकों की मौत
मृतक 

By-Diwakar Rai /धीना, चंदौली।  डिग्गी गांव के पास कमालपुर बारात से वापस लौट रहे दो युवकों की बाइक अनियंत्रित होकर बिजली पोल से टकराकर गढ्ढे में पलट जाने से मौक़े पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची धीना पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। 

 बताया जाता है कि बिहार प्रान्त के भभुआ कैमूर जिले के देवकली गांव निवासी प्रिंस कुमार पुत्र रामचरण 23 वर्ष, विंध्याचल यादव पुत्र घुरहू यादव 30 वर्ष के साथ धीना क्षेत्र के आलमखातोपुर के हरिद्वार यादव की पुत्री की शादी देवानंद यादव उर्फ गोलू दशवती थाना दुर्गावती, कैमूर भभुआ बिहार के बारात में आए थे। 

अनियंत्रित बाइक बिजली पोल से टकराई बाइक सवार दोनों युवकों की मौत
मृतक 
कमालपुर स्थित सैनिक मैरिज हॉल में विवाह का सभी कार्यक्रम आयोजित किया गया था। रात में ही जलपान,भोजन व शादी के उपरान्त घर वापस आपाची बाइक बी आर 45 एल 7425 से वापस लौट रहे थे। डिग्गी पेट्रोल पंप से थोड़ी दूर आगे जाने पर उनकी बाइक अनियंत्रित हो करबिजली पोल से टकराकर गढ्ढे में पलट गई। जहां दोनों युवकों की मौत हो गई। 

सुबह जब राहगीर उधर से गुजरे तो उन्हेंगड्ढे में गिरा देख इन्हीं की मोबाइल से इनके घर वालों को सूचना दिए। सूचना पाकर गांव व परिजन घटना स्थल पर पहुंचे। दोपहर करीब दो बजे के आस पास किसी के द्वारा धीना पुलिस को जानकारी दी गई। 

सूचना पाकर तत्काल मौके पर धीना थाना प्रभारी निरीक्षक हरिश्चन्द्र सरोज अपने हमराहियों व एसएसआई शिव शंकर सिंह, एस आई राजेश कुमार राय, एस आई शिव बाबू यादव, के साथ मौक़े पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले करघर वालों से पंचायतनामाभरकर जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस उपाधीक्षक सकलडीहा राजेश कुमार राय ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर निरिक्षण कर घटना के विषय में जानकारी हासिल किया |

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram. 👉Google News.