Chandauli News: ग्रामीणों ने दो पशु चोरों को रंगे हाथ पकड़ा, मगर सूचना के बाद भी नहीं पहुंची लोकल पुलिस

Chandauli News: ग्रामीणों ने दो पशु चोरों को रंगे हाथ पकड़ा, मगर सूचना के बाद भी नहीं पहुंची लोकल पुलिस

चतुरीपुर गांव में कल तीन जून की देर रात पशुओं को चुराते दो चोरों को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ करके मारा पिटा भी । सूचना कोतवाली, चौकी सहित यूपी 112 पुलिस को दी गई लेकिन मौके पुलिस नहीं पहुंची।  

Chandauli News: ग्रामीणों ने दो पशु चोरों को रंगे हाथ पकड़ा, मगर सूचना के बाद भी नहीं पहुंची लोकल पुलिस
 ग्रामीणों ने दो पशु चोरों को रंगे हाथ पकड़ा, मगर सूचना के बाद भी नहीं पहुंची लोकल पुलिस

चंदौली। जनपद के चकिया क्षेत्र अंतर्गत चतुरीपुर गांव में कल तीन जून की देर रात पशुओं चुराते दो चोरों को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ करके मारा पिटा । जबकि दो अन्य चोर अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे । 

इस घटना की सूचना कोतवाली, चौकी सहित यूपी 112 पुलिस को दी गई लेकिन मौके पुलिस नहीं पहुंची। हालांकि चोरों के कुछ पैरोकार पहुंच गए और विनती करके ग्रामीणों के चंगुल से पकड़े गए दोनो चोरों को छुड़वा ले गए ।

बतया जाता है कि चतुरीपुर गांव स्थित पुलिया पर देर रात दो बाइक पर सवार चार युवक पहुंचे थे । पुल के किनारे बाइक खड़ी कर पैदल ही बगीचे से होते हुए अरविंद सिंह के दरवाजे पर पहुंच गए। दो युवक दरवाजे पर खूटे में बधे गाय को छोड़ने लगे। जब खटपट की आवाज सुन किसान/ पशुपालक अरविंद सिंह की नींद टूट गई। 

बाहर निकलते ही चोर-चोर कहते हुए चिल्लाने लगे। शोरगुल की आवाज होते ही गांव के लोग भी जाग गए। ग्रामीणों ने हिम्मत जुटाया और घेराबंदी कर दो चोरों को धर दबोचा और उनकी जबरदस्त पिटाई कर दी। जबकि दो अन्य चोर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले।

पकड़े गए चोरों ने खुद को वन विभाग का कर्मचारी होते हुए ग्रामीणों को बरगलाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों की कड़ाई के बाद वे टूट गए और समीपवर्ती गांव अमरा व जोगिया का रहने वाले बताते हुए दो बाइक पुल के किनारे खड़े होने को बताया। इसे ग्रामीणों ने अपने कब्जे में लेते हुए प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश तिवारी, शिकारगंज चौकी प्रभारी, व यूपी 112 पुलिस को सूचना दी। लेकिन पुलिस चोर को कोतवाली ले आने को कहकर उदासीन हो गयी। 

 पैरोकारों ने चोरों से मांफी मंगवाया, फिर साथ ले गए 


बताया जाता है कि इन दिनों चतुरीपुर समेत आस-पास के गांव में पिछले तीन माह के भीतर चोरी, छिनैती की कई घटनाएं हुयी हैं। सुबह पुलिस के पहुंचने के बजाय चोरों के पैरोकार दर्जनों की संख्या में पहुंचे। अरविंद सिंह समेत गांव के संभ्रांत लोगों के बीच चोरों से माफी मंगवाने व अनुनय विनय किया । गांव वाले  पुलिस  रवैयए देख पकड़े गए बाइक समेत बाइक चोर को छोड़ दिया।

चकिया कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मिथलेश तिवारी कहते हैं  कि चतुरीपुर गांव में चोरी करते समय चोरों को पकड़ लिए जाने अथवा अन्य चोरी,छिनैती की घटनाओं कोई जानकारी उन्हें नहीं है। लिखित शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई होगी।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News.