CM योगी आदित्यनाथ का 51वां जन्मदिन के मौके पर उनके जीवन पर आधारित पुस्तक 'अजय टू योगी आदित्यनाथ ' किताब का विमोचन किया गया।
![]() |
CM Yogi Birthday : लखनऊ में 'Ajay To Yogi Adityanath' बुक रिलीज, 51 स्कूलों के छात्र करेंगे अध्ययन |
पूर्वांचल न्यूज प्रिंट / लखनऊ। आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 51वां जन्मदिन है। इस मौके पर उनके जीवन पर आधारित पुस्तक 'अजय टू योगी आदित्यनाथ' का किताब का विमोचन पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने विधायक राजेश्वर सिंह की मौजूदगी में किया। इस किताब में ग्राफिक्स के जरिये सीएम योगी के जीवन के सभी पहलुओं को दर्शाया गया है।
राजधानी लखनऊ के जयपुरिया स्कूल में आयोजित कार्यक्रम सहित इस किताब को 0जिलों के 51 स्कूलों में 5000 बच्चों की उपस्थिति में एक साथ रिलीज किया गया । इस किताब को 51 स्कूलों में बच्चे पढ़ सकेंगे। पहली बार इतने लोग एक किताब को एक साथ लॉन्च किया , जो एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड होगा ।
लेखक शांतनु गुप्ता ने बताया कि इस किताब को लिखने का मुख्य उद्देश्य बच्चों को सीएम योगी के जीवन के कठिन संघर्ष से परिचय करवाना है। जिससे वो अपने भविष्य में प्रेरणा ले सकें। एक साधारण बालक के विश्व प्रसिद्ध होने के पीछे कठिन संघर्ष को इस किताब के जरिये दिखाया गया है। इसके अलावा सीएम के जन्मदिन पर अन्य कई कार्यक्रम भी आयोजित होने वाले हैं ।