EMRI ग्रीन हेल्थ सर्विसेज लखनऊ के द्वारा एंबुलेंस-102/108 के कर्मचारियों को दी जा रही ट्रेनिंग

EMRI ग्रीन हेल्थ सर्विसेज लखनऊ के द्वारा एंबुलेंस-102/108 के कर्मचारियों को दी जा रही ट्रेनिंग

EMRI ग्रीन हेल्थ सर्विसेज लखनऊ के तत्वावधान में सेवा को और बेहतर तरीके से मरीजों को देने के लिए एंबुलेंस-102/108 के कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है।

EMRI ग्रीन हेल्थ सर्विसेज लखनऊ के तत्वावधान में जनपद के एंबुलेंस-102/108 के कर्मचारियों को दी जा रही ट्रेनिंग
ट्रेनिंग देते ट्रेनर , Photo- PNP

सोनभद्र। EMRI ग्रीन हेल्थ सर्विसेज लखनऊ के तत्वावधान में सेवा को और बेहतर तरीके से मरीजों को देने के लिए सोनभद्र जनपद में एंबुलेंस-102/108 के कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। 

EMRI ग्रीन हेल्थ सर्विसेज लखनऊ कंपनी के यह ट्रेनिंग पियूष कुमार के द्वारा दिया जा रहा है। ट्रेनिंग लेने वालों में सोनभद्र जनपद में तैनात एंबुलेंस-102/108 के कर्मचारियों दी जा रही हैं। 

इस ट्रेनिंग के पिछे उद्देश्य यह है कि इस सेवा को और बेहतर बनाया जाये ताकि इसका लाभ मरीज सही ढंग से उठा सकें। एंबुलेंस 102/108 कर्मचारी टीम की यह ट्रेनिंग जनपद के घोरावाल ब्लाक अंतर्गत सीएचसी शाहगंज में चल रही है। 

EMRI ग्रीन हेल्थ सर्विसेज लखनऊ के तत्वावधान में जनपद के एंबुलेंस-102/108 के कर्मचारियों को दी जा रही ट्रेनिंग
एंबुलेंस-102/108 के कर्मचारियों दी जा रही ट्रेनिंग, Photo- PNP

 ट्रेनर पियूष कहते हैं कि कर्मचारी कैसे और बेहतर तरीके से कार्य करें कि इसका सबसे अधिक लाभ मरीजों को मिल सके। यह ट्रेनिंग EMRI ग्रीन हेल्थ सर्विसेज लखनऊ के अफ़सरों के निर्देश पर दिया जा रहा है।

 ट्रेनर के मुताबिक एंबुलेंस-102/108 के कर्मचारियों के कार्य गुणवत्ता में लगातार सुधार आ रहा है। जिससे यह सेवा काफी उपयोगी बन गयी है। 

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram. 👉Google News.