Loksabha Election 2024 : ओपी राजभर को भाजपा से मिल सकती है 3 सीटें, चार की डिमांड

Loksabha Election 2024 : ओपी राजभर को भाजपा से मिल सकती है 3 सीटें, चार की डिमांड

पूर्वांचल का रीढ़ माने जा रहे सुभासपा प्रमुख को बीजेपी अपने पाले में लाकर पूर्वांचल के सभी सीटों पर जीत सुनिश्चित कर लेने पर मादा है , इसलिए ओमप्रकाश राजभर की हर शर्तें मंजूर कर रही है |

LokSabha Election 2024 : ओपी राजभर को भाजपा से मिल सकती है 3 सीटें, चार की डिमांड

👉20 जुलाई से पूर्व भाजपा से सीटों के बंटवारे को लेकर हो जाएग फाइनल  

👉पूर्वांचल के लिए निषाद पार्टी से अधिक फायदेमंद ओपी राजभर के साथ गठबंधन 

👉केंद्रीय मंत्री की सीट चंदौली क्यों मांग रहे राजभर,  घोसी व गाजीपुर सीट का मामला हो गया पक्का 

लखनऊ / Purvanchal News Print | लोकसभा चुनाव 2024 को किसी भी हालत में जीतने के लिए बीजेपी ओमप्रकाश राजभर की हर शर्तें मानने को तैयार दिख रही है। पूर्वांचल का रीढ़ माने जा रहे सुभासपा प्रमुख को बीजेपी अपने पाले में लाकर पूर्वांचल के सभी सीटों पर जीत सुनिश्चित कर लेने पर आमादा है , इसलिए ओमप्रकाश राजभर की हर शर्तें मंजूर कर रही है। बीजेपी को विश्वास है कि पूर्वांचल के लिए निषाद पार्टी से अधिक फायदेमंद ओपी राजभर के साथ गठबंधन करने से होगा।


  इधर, ओमप्रकाश राजभर भी सपा से नाता तोड़ने के बाद लगातार भाजपा के साथ जाने की रणनीति में लगे रहे। सूत्रों की बातें सच मानें तो ओपी राजभर की सुभासपा और बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर सारी बातें पक्की हो चुकी हैं।  वाराणसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व ओमप्रकाश राजभर की आधे घंटे भर की बातचीत के बाद सिर्फ दिल्ली हाईकमान का मुहर लगना बाकी है।  

  खबर यह है कि जल्द ही ओमप्रकाश राजभर दिल्ली में जेपी नड्डा और अमित शाह का मुहर लगाना बाकि है। राजभर के छोटे बेटे की शादी के बस आयोजित आशीर्वाद समारोह में पीएमओ व सीएम योगी के सलाहकार सहित बीजेपी के कई बड़े नेताओं का जमावड़ा ने यह सिद्ध कर दिया कि ओमप्रकाश राजभर बीजेपी की मजबूरी बन गए हैं । विवाह उपरांत आशीर्वाद समारोह में कई बड़े बाहुबली नेता भी पहुंचे थे उनका भी ओमप्रकाश राजभर के प्रति समर्थन दर्शाना दिख रहा है। 


  सूत्रों ने बताया कि ओमप्रकाश राजभर गाजीपुर, घोसी, जौनपुर और भदोही लोकसभा से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव बीजेपी के सामने रखा है। चंदौली सीट भी बीजेपी से मांग रहे हैं, वहां से किसी बाहुबली नेता को उस सीट से चुनाव लड़ाना चाहते हैं। इस सीट को लेकर लखनऊ दरबार काफी असमंजस की स्थित में है ,वैसे भी चंदौली सीट से केंद्रीय मंत्री डॉ. महेन्द्रनाथ पांडेय हैं, जो पीएम मोदी के काफी करीबी मानें जाते हैं। ऐसे में यह सीट ओम प्रकश राजभर के खाते में आने वाली नहीं है। 

  कुल मिलाकर सूत्र यह बताते हैं कि 20 जुलाई से पूर्व भाजपा की सीटों के बंटवारा फाइनल हो जाएग। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि बीजेपी ओमप्रकाश राजभर के लिए 2 सीटें घोषी व गाजीपुर को लेकर बात पक्की मान ली है, इसके साथ ही जल्द ही नई दिल्ली में सुभासपा  के लिए केंद्रीय कार्यालय खोलने के लिए आवास भी आवंटित करने वाली है , इससे साफ होता है कि ओपी राजभर व भाजपा के बीच गठबंधन को लेकर की घोषणा कभी भी हो सकती है

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram. 👉Google News. ..