लखनऊ: बीएसपी के मंडल प्रभारी और छात्र नेता समेत सैकड़ों लोगों ने ली कांग्रेस की सदस्यता

लखनऊ: बीएसपी के मंडल प्रभारी और छात्र नेता समेत सैकड़ों लोगों ने ली कांग्रेस की सदस्यता

सहारनपुर और मेरठ से बीएसपी के मंडल प्रभारी प्रवीण वशिष्ठ और लखनऊ शिया कॉलेज के छात्र नेता समेत सैकड़ों लोंगों ने कांग्रेस की सदस्यता दिलाई |

लखनऊ: बीएसपी के मंडल प्रभारी और छात्र नेता समेत सैकड़ों लोगों ने ली कांग्रेस की सदस्यता
लखनऊ: बीएसपी के मंडल प्रभारी और छात्र नेता समेत सैकड़ों लोगों ने ली कांग्रेस की सदस्यता


लखनऊ/ Purvanchal News Print | आज रविवार को सहारनपुर और मेरठ से बहुजन समाज पार्टी के मंडल प्रभारी प्रवीण वशिष्ठ और लखनऊ शिया कॉलेज के छात्र नेता रहे सैय्यद तकी मेंहदी ज़ैदी उर्फ फैज़ी जै़दी समेत सैकड़ों लोंगों ने कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री नकुल दुबे की देखरेख में राजधानी स्थित कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। साथ ही प्रदेश महासचिव व प्रभारी प्रशासन दिनेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष शिव पाण्डेय, पूर्व मंत्री डॉ मसूद ने मेम्बरशिप लेने वाले लोगों को कांग्रेस पट्टिका पहनाकर उन्हें सदस्यता कार्ड उपलब्ध कराया गया।

कार्यक्रम में नकुल दुबे ने कहा कि आज फिरकापरस्त ताकतों ने लोकतंत्र, संविधान तथा देश-समाज के सामने संकट खड़ा कर दिया है। ऐसी ताकतों को मुकम्मल शिकस्त देने के लिए कांग्रेस पार्टी सदन से लेकर सड़क तक संघर्ष कर रही है। राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा से इम्प्रेस होकर आज देश व प्रदेश का आम जनमानस युवा, महिलाएं, व्यापारी ,किसानऔर प्रबुद्धजन, कांग्रेस से लगातार जुड़ रहे हैं। जिसका आज का सदस्यता अभियान प्रमाण है।  

बता दें कि लखनऊ शिया कॉलेज के छात्र नेता रहे सैय्यद तकी मेंहदी ज़ैदी के समर्थकों में सैय्यद अली अहमद, मोहम्मद उबैद, मो फरदीन, शुभम बाजपेई, दानिश जै़दी, मोहम्मद रिज़वी, फैजान आब्दी, मोहसिन अब्बास, मोनिस आगा,मोहम्मद राहिल, अभिषेक गौतम, हामिद हुसैन, तरब रिज़वी, मोहम्मद ग़ाजी, मेराज हुसैन, शादाब हुसैन, शफात हुसैन ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। 

इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव पिछड़ा वर्ग विभाग तालिब अली, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी, उबैद नासिर, डॉ जियाराम वर्मा, राजेश सिंह काली, पूर्व मेयर प्रत्याशी संगीता जायसवाल, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी श्रीमती शहाना सिद्दीकी, नावेद नकवी, जहां आरा, हनीफ खान, सै0 अख्तर अब्बास, राजेश जायसवाल, प्रभाकर मिश्रा, रेहान गनी, तनवीर फातिमा आदि प्रमुख कोंग्रेसी मौजूद रहे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram. 👉Google News. .