Lucknow : लखनऊ नवाब को टीपीएल में मिला पांचवां स्थान, दिल्ली वारियर्स को हरा राजस्थान रिबेल्स हुई विजेता

Lucknow : लखनऊ नवाब को टीपीएल में मिला पांचवां स्थान, दिल्ली वारियर्स को हरा राजस्थान रिबेल्स हुई विजेता

क्वार्टर फाइनल में लखनऊ नवाब से राजस्थान रिबेल्स की कड़ी टक्कर हुई, खिलाड़ियों ने शानदार तकनीक का प्रदर्शन किया, अंततः जीत राजस्थान रिबेल्स को मिली | 

Lucknow : लखनऊ नवाब को टीपीएल में मिला पांचवां स्थान, दिल्ली वारियर्स को हरा राजस्थान रिबेल्स हुई विजेता

लखनऊ । दिल्ली में आयोजित हुई ताइक्वांडो प्रीमियर लीग (टीपीएल) में लखनऊ नवाब पांचवा स्थान पाने में सफल रहा । राजस्थान रिबेल्स ने खिलाड़ियों के आक्रामक अंदाज के सहारे दिल्ली वारियर्स को हराकर विजेता होने का गौरव हासिल कर लिया। 

क्वार्टर फाइनल में लखनऊ नवाब से राजस्थान रिबेल्स की कड़ी टक्कर हुई, जिसमें लखनऊ के खिलाड़ियों ने शानदार तकनीक का प्रदर्शन किया, अंततः जीत राजस्थान रिबेल्स को मिली। 

इससे पहले लखनऊ नवाब ने ग्रुप बी के अपने पहले मैच में हैदराबाद ग्लाइडर्स को एकतरफा मात देने के बाद दूसरे मैच में दिल्ली वारियर्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करके दूसरे स्थान पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश पाया था ।

 लखनऊ नवाब की टीम में अभिषेक कुमार, टी. वरुण, नितेश सिंह, महेंद्र सिंह परिहार, आकाश भारद्वाज थे। सहायक कोच के रूप में ऋषभ चौधरी रहे। जबकि टीम के सीईओ आनंद किशोर पाण्डेय थे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram. 👉Google News. .