यूपी की राजधानी के विशाल खंड -2 में रिटायर्ड डीजी दिनेश शर्मा ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया।
![]() |
Retired DG Suicide : रिटायर्ड डीजी दिनेश शर्मा ने गोली मारकर की आत्महत्या , लिखा - मैं अब जीना नहीं चाहता |
लखनऊ। यूपी की राजधानी विशाल खंड -2 में रिटायर्ड डीजी दिनेश शर्मा ने खुद को गोली मारकरआत्महत्या कर लिया।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारी है।
खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है। उस सुसाइड नोट को पुलिस ने कब्जे में लेकर मामले की जाँच पड़ताल शुरू कर दी है।
बताया जाता है कि गोमती नगर थाना क्षेत्र स्थित विशाल खंड-2 में अंबेडकर पार्क से कुछ दूरी पर स्थित निजी आवास में उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा से डीजी पद से रिटायर्ड हुए दिनेश शर्मा ने अपने खुद के लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर सुसाइड कर लिया। मौके से बरामद पुलिस ने सुसाइड नोट में दिनेश शर्मा ने लिखा है कि वह अब जीना नहीं चाहते। उनकी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार न माना जाए।
आज सुबह मंगलवार को दिनेश शर्मा के कमरे से अचानक गोली चलने की आवाज सुनी गयी। गोली की आवाज सुनते ही जब परिजन उनके कमरे में पहुंचे, तो वे खून से लथपथ थे। तब आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। साथ ही इस घटना की सूचना परिजन ने परिजनों के द्वारा पुलिस को भी दी गयी ।
डीसीपी उत्तरी एसएम कासिम आदि अनुसार पूर्व आईपीएस दिनेश शर्मा (72) बीते 12 साल पूर्व ही डीजी पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उनके परिजनों ने बताया कि वे पिछले कई दिनों से डिप्रेशन से ग्रसित देखे जा रहे थे। उनका डिप्रेशन का इलाज भी चल रहा था।
... और भी पढ़ें खबरें :-