22 दिन से घर से भटके विक्षिप्त युवक को पत्रकार ने पुलिस के सहयोग से उसके परिजनों से मिलवाया

22 दिन से घर से भटके विक्षिप्त युवक को पत्रकार ने पुलिस के सहयोग से उसके परिजनों से मिलवाया

 नन्दन प्रसाद पुत्र बिदुर ग्राम बभनगांव, पोस्ट नरहर पुर थाना कोडारे जिला गोण्डा का निवासी है जो बाइस दिन पूर्व गायब हो गया था। 

फोटो -भटके युवकनंदन प्रसाद बीच में उसके साथ दाएं उसकी पत्नी किरन देवी बच्चे को गोंद में लिये ,साला कन्हैया| उसके बाएं प्रभारी निरीक्षक धीना सत्येंद्र कुमार,वरिष्ठ  पत्रकार दिवाकर राय, जलील अंसारी |

🔷प्रभारी निरीक्षक धीना ने भटके नंदन प्रसाद उसके परिजन को नाश्ता भोजन का किया प्रबंध 

By-Diwakar Rai /धीना, चंदौली

धीना,चंदौली । धीना थानाअंतर्गत स्थित पुलिस चौकी कमालपुर क्षेत्र के इनायतपुर गांव निवासी पत्रकार व समाज सेवी जलील अंसारी के दुकान पर रविवार को एक युवक घूमते फिरते पहुंचा। बातचीत में कुछ विक्षिप्त लगा। जलील अंसारी द्वारा धीरे धीरे उससे जानकारी लेकर यह मालूम हुआ कि वह गोण्डा जिले का रहने वाला है।

राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत से जुड़े अपने संघठन सहित धीना थाना एवं चौकी प्रभारी को जानकारी शेयर की गई। पुलिस और पत्रकार संघ के सहयोग से मालूम हुआ कि वह नन्दन प्रसाद पुत्र बिदुर ग्राम बभनगांव, पोस्ट नरहर पुर थाना कोडारे जिला गोण्डा का निवासी है जो बाइस दिन पूर्व गायब हो गया था। परिजनों द्वारा काफ़ी खोजबीन की गई पर पता नहीं चला। 

वीडियो धीना पुलिस, पत्रकार, नंदन प्रसाद, पत्नी किरन देवी, साला कन्हैया |

गोण्डा निवासी पत्रकार अनीस खान द्वारा उसके घर सम्पर्क कर मोबाइल से बात कराई गई। परिजन आश्वस्त होने के बाद रात में ही नन्दन को लेने घर से चंदौली के लिए निकल पड़े।नंदन प्रसाद को प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार ने रविवार भोजन व सोने की व्यवस्था  कराया सोमवार को प्रातः नन्दन प्रसाद की पत्नी किरन देवीगोंद में लिए बच्चे अपने भाई कन्हैया के साथ धीना थाना पहुंची जहांउन तीनों को नास्ता भोजन कराया गया |

धीना थाना प्रभारीनिरीक्षक सत्येन्द्र कुमार व चौकी प्रभारी कमालपुर सुग्रीव प्रसाद गुप्ता, सीनियर सब इंस्पेक्टर मनीष शंकर दिवेदीसब इंस्पेक्टर सुनील कुमार मिश्रा पत्रकार जलील अंसारी, वरिष्ठ पत्रकार दिवाकर राय की मौजूदगी में सुपुर्दगीनामा लिखवा कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया। अपने परिजनों से मिलकर वह काफ़ी खुश था।प्रभारी निरीक्षक धीना सत्येंद्र कुमार ने उन्हें धीना रेलवे स्टेशन से मेमू पेसेंजर से गोण्डा के लिए रवाना कराया |पत्रकार और पुलिस के इस कार्य के लिये लोगों द्वारा सराहना की जा रही है |

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |