यूपी के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा बरेली के दौरे पर पहुंचे । वे अपने दौरे के दौरान आंवला के पेड़ों की स्थिति देखी कि किस तरह से आंवला 4 सालों में बदल गया।
बरेली। यूपी के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा आज बरेली के दौरे पर पहुंचे । वे अपने दौरे के दौरान आंवला के पेड़ों की स्थिति देखी कि किस तरह से आंवला 4 सालों में बदल गया। इसे लेकर चर्चा भी की। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हम तेजी से वीएक्स कर रहे हैं और साल 2047 में हमारा देश विकसित हो जाएगा।
इस दौरान उन्होंने अपने पुराने दौर की यादों को साझा भी किया और नगर पालिका स्टाफ से मुलाकात की। इस दौरान वे पुराने लोगों से मिलकर भावुक हुये । मालूम हो कि जिस समय वह आंवला में एसडीएम थे। उन्होंने यहां आंवला का एक पेड़ लगाया था आज वह पेड़ गायब था।
जिसको लेकर उन्होंने नाराजगी जताई और साथ ही वह नगर पालिका सुभाष इंटर कॉलेज ,दिनेश तिवारी इंटर कॉलेज में वृक्षारोपण करने पहुंचे । स्वर्ण पैलेस में उन्होंने एक सम्मान समारोह में लोगों को सम्मानित भी किया, फिर वह लोरी झील देखने के लिए निकल गए।
धर्मपाल सिंह को आशीर्वाद दिया था कि आगे चलकर वह विधायक व मंत्री बनेंगे
उल्लेखनीय हो कि मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा 37 साल पहले यहां आंवला में एसडीएम के पद पर तैनात थे। इस दौरान दुग्ध विकास मंत्री विधायक धर्मपाल सिंह ब्लाक प्रमुख हुआ करते थे। उन्होंने धर्मपाल सिंह को आशीर्वाद दिया था कि आगे चलकर वह विधायक व मंत्री बनेंगे। उनके आशीर्वाद का नतीजा है कि आज वह उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री के पद पर आसीन हैं।