वाहन के खिलाफ कार्रवाई में दो पहिया, चार पहिया वाहनों का एमवी एक्ट के अन्तर्गत बिना हेलमेट, तीन सवारी, रांग साइड, बिना सीट बेल्ट, नो-पार्किग, रेड लाइट क्रास, ओवर स्पीड शामिल रहे |
लखनऊ । राजधानी में शनिवार को भी हेलमेट न लगाने व बिना लाइसेंस के वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई चलती रही। इसमें दो पहिया, चार पहिया वाहनों का एमवी एक्ट के अन्तर्गत बिना हेलमेट, तीन सवारी, रांग साइड, बिना सीट बेल्ट, नो-पार्किग, रेड लाइट क्रास, ओवर स्पीड को लेकर कार्रवाई की गई
हेलमेट न धारण करने वालों के 412 चालान, तीन सवारी में 24 चालान किए गये, चार पहिया में सीट बेल्ट में 25 के चालान हुए । इसी तरह से बिना लाइसेंस के 29, बिना प्रदूषण सर्टिफेकिट के सात, अन्य अफेन्स में 42 चालान, रांग साइड में पांच चालान, नो पार्किग जोन में 153 का चालान हुआ ।