शिक्षक-अभिभावक मीटिंग के अवसर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया| इस अवसर पर वृक्षारोपण कर दिया गया पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया | साथ ही शिक्षिका नीलम तिवारी के द्वारा कई बिंदुओं पर अभिभावकों से विस्तृत चर्चा भी की गई |
🔷छात्रों के नियमित उपस्थिति एवं सभी गांव के बच्चे 6 से 14 वर्ष का विद्यालय में नामांकन पर दिया जोर
नियामताबाद,चंदौली। ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय सरने में गुरुवार को शिक्षक-अभिभावक मीटिंग के अवसर पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया | साथ ही शिक्षिका नीलम तिवारी के द्वारा कई बिंदुओं पर अभिभावकों से विस्तृत चर्चा भी की गई|
उन्होंने (शिक्षिका नीलम तिवारी) कहा कि छात्रों के नियमित उपस्थिति एवं सभी गांव के बच्चे 6 से 14 वर्ष का विद्यालय में नामांकन कराया जाए | स्वच्छता से संचारी रोगों के बचाव का भी संदेश दिया गया| माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा डीबीटी के माध्यम से बच्चों के खाते में ड्रेस व स्टेशनरी के लिए 1200 प्रति बच्चे के हिसाब से भेजे गए हैं.शेष बच्चों की धनराशि दूसरे चरण में भेजी जाएगी |
निपुण भारत अभियान के अंतर्गत अभिभावकों से विद्यालय की बात कही गई, सभी बच्चों का अधिकार कार्ड बनाने के विषय में भी चर्चा हुआ | गृह कार्य का नियमित अवलोकन कार्य पूर्ण कराने हेतु अभिभावकों को विस्तृत रूप से जानकारी देकर जागरूकता फैलाई गई| सभी बच्चों को आधार कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया गया | इस अवसर पर विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया |
कार्यक्रम में क्षेत्रीय अभिभावकों के अलावा शिक्षिका सुमन कुमारी, रश्मि, रीमा के अतिरिक्त गीता, रुकमीना, तेतरा, रंजन, सोनी, कल्लू एवं अन्य अभिभावक सम्मिलित हुए |