मुम्बई जा रहे युवक की ट्रेन से कटकर मौत

मुम्बई जा रहे युवक की ट्रेन से कटकर मौत

 मुरारी अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए मुंबई महाराष्ट्र के लिए शुक्रवार को कैंट स्टेशन वाराणसी से ट्रेन पकड़ कर जा रहा था। तभी रास्ते में ही 29 तारीख को सुबह 10:30 बजे रेलवे स्टेशन पाचोरा स्टेशन पर लाश मिली। 

मुम्बई जा रहे युवक की ट्रेन से कटकर मौत
मुम्बई जा रहे युवक की ट्रेन से कटकर मौत

 चंदौली  । हेतमपुर गांव निवासी मुरारी  मौर्य का ट्रेन से कटकर  मौत हो गई। मुरारी अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए मुंबई महाराष्ट्र के लिए शुक्रवार को कैंट स्टेशन वाराणसी से ट्रेन पकड़ कर जा रहा था। तभी रास्ते में ही 29 तारीख को सुबह 10:30 बजे रेलवे स्टेशन पाचोरा स्टेशन पर लाश मिली। 


वही पचोरा जलगांव भुसावल पुलिस स्टेशन पाचोरा लाश अपने कब्जे में लेकर शिनाख्त करने के लिए जुट गई। पास में मिले आधार कार्ड से पता चला कि  यह जनपद चंदौली हेतमपुर का निवासी है। धानापुर थाना से परिवार वालों को सूचना दोपहर बाद 4:30 बजे परिवार को मिली। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। वही पत्नी सुनीता और मां चंद्रकला देवी का रो रो कर बुरा हाल था।


 गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने बताया कि इसके पिता की बचपन में ही मृत्यु हो चुकी है | मां किसी तरह मेहनत,मजदूरी करके अपने बच्चे को  पाल पोष कर बड़ा की थी।जो मुराली सबसे छोटा था और एक भाई उसका वही कपड़ा की फैक्ट्री में रहकर के काम करता है । 



एक भाई घर पर किसानी का काम पेक्सी पर खेत लेकरखेती करता हैं मुर|ली की शादी 2 वर्ष पूर्व नादी ग्राम सभा में हुई थी। पत्नी सुनीता रो रो कर के बेहोश हो जा रही थी। वही मां को काफी सदमा लग गया। अंतिम दाह संस्कार  रसूल नगर शमशान भूमि घाट रविवार को 4:00 बजे दाह संस्कार किया गया।


🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें