बड़ौदा यूपी बैंक शाखा धीना द्वारा मेगा चौपाल एवं वित्तीय साक्षरता जागरूकता प्रोग्राम का हुआ आयोजन

बड़ौदा यूपी बैंक शाखा धीना द्वारा मेगा चौपाल एवं वित्तीय साक्षरता जागरूकता प्रोग्राम का हुआ आयोजन

ग्राम सभा भैंसउर में बड़ौदा यु पी बैंक शाखा धीना द्वारा प्रधान पति पंकज शुक्ला जी के द्वार पर मेगा चौपाल एवं वित्तीय साक्षरता जागरूकता प्रोग्राम का आयोजन  किया गया| 

बड़ौदा यूपी बैंक शाखा धीना द्वारा मेगा चौपाल एवं वित्तीय साक्षरता जागरूकता प्रोग्राम का हुआ आयोजन


By Diwakar Rai /धीना, चंदौली | विकास खंड बरहनी अंतर्गत स्थित ग्राम सभा भैंसउर में बुधवार को बड़ौदा यु पी बैंक शाखा धीना द्वारा   प्रधान पति श्री पंकज शुक्ला जी केद्वार पर मेगा चौपाल एवं वित्तीय साक्षरता जागरूकता प्रोग्राम का आयोजन  किया गया, जिसकी अध्यक्षता वीरेन्द्र कुमार भारती (FLC चंदौली)द्वारा किया गया एवं  कार्यक्रम के मुख्य अतिथी क्षेत्रीय प्रबंधक विनोद कुमार सिंह जी एवं मुख्य प्रबंधक श्री अमोल अग्रवाल जी के द्वारा लोगो को सम्बोधित किया गया । 

   उक्त आयोजन में  लोगो को किसान क्रेडिट कार्ड ,मुद्रा ऋण , डेयरी, पशुपालन ऋण, , जनधन खाते खोलना, बैंक में लेनदेन करना , एटीएम प्राप्त करने इत्यादि के बारे में जानकारी दी एवं उनकी वित्तीय लेंन-देंन में हो रही समस्याओ के निवारण हेतु सुझाव दिये  ।

 साथ ही भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न सामाजिक सुरक्षा स्कीम जैसे अटल पेंशन योजना, प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा,प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना,KCC दुर्घटना बीमा ,फसल बीमा आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं उनके लाभ भी बताये | कार्यक्रम का संचालन शाखा प्रबंधक श्री प्रणव कुमार विवेक ने किया और बैंक से ज्यादा से ज्यादा लोगो को जुड़ने की सलाह  दी। 

इस अवसर पर ग्राम प्रधानपति पंकज शुक्ला, बैंक के सम्मानित ग्राहक रामाश्रे शुक्ला , संजय राय एवं बैंक के बीसी श्री संजय कुमार उपाध्याय राम विलास शुक्ला, जीतेन्द्र राय, अमर देव उपाध्याय, प्रमोद उपाध्याय, भानु राय आदि  लोग उपस्थित थे। सभी ने  अपने अपने विचार व्यक्त किये। अंत में सभी आगंतुकों को शाखा प्रबंधक श्री प्रणव कुमार विवेक  ने धन्यवाद ज्ञापन देकर जलपान कराया |

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.