कैलावर स्थित विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव के आवास पर बूथ स्तरीय समीक्षा बैठक में आगामी लोक सभा चुनाव व संगठन को लेकर चर्चा किया गया |
![]() |
पूर्व सांसद रामकिशुन यादव का स्वागत करते हुए सकलडीहा विधायक |
🔷 चन्दौली की जनता बिजलीपानी के लिए तरस रही और ये सरकार निकम्मी बनकर बैठी है
चंदौली | कैलावर स्थित विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव के आवास पर बूथ स्तरीय समीक्षा बैठक की गयी । जिसमे आगामी लोक सभा चुनाव व संगठन को लेकर चर्चा किया गया । वही बैठक में धरना प्रदर्शन की भी रणनीति बनी । विधायक ने सभी कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया
बैठक को सम्बोधित करते हुए विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने कहा कि आगामी लोक सभा चुनाव को देखते हुए हर कार्यकर्ता कमर कसकर तैयार हो जाये । इसके लिए हर बूथ पर बूथ अध्यक्ष गांवो में जाकर समीक्षा करे । इस बिधान सभा मे बूथ कमेटी पूर्ण रूप से तैयार है ।
चन्दौली जनपद में हमलोग की टीम तैयार है । बधाई देता हूं यहां जनपद के वरिष्ठ पदाधिकारियों का जिन्होंने लोकसभा के पांचों विधान सभा मे अच्छी टीम तैयार की है । आज हमलोगों के बीच मे नेता जी नही है किन्तु उनके आदर्श हमलोगों के लिए प्रेरणा है । ऐतिहासिक चुनाव हिन्दुस्तान का होने जा रहा है । जो हमे धरोहर में मिला था उसे आज छीना जा रहा है । चन्दौली की जनता बिजलीं पानी के लिए तरस रही है और ये सरकार निकम्मी बनकर बैठी है ।
केंद्रीय मंत्री दिल्ली आवास में एसी में बैठे है । हम लोग 31 जुलाई को चहनियां में बिजलीं पानी के लिए विशाल धरना प्रदर्शन कर सरकार को आइना दिखायेंगे । पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने कहा कि हम बेरोजगारो को नौकरी देंगे कितने बेरोजगारो को नौकरी दिया,किसानों को दूना आय करने की बात कही कितने किसानों का आय दूना हुआ है । बल्कि सरकार संस्थानों को प्राइवेट के हांथो में बेच रही है । सरकार का काला धन कहाँ गया । सरकार केवल जनता को बरगला रही है । महंगाई चरम पर है । इस बार मुंहतोड़ जबाब देना होगा ।
बैठक में जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर,बिधान सभा अध्यक्ष सुभाष यादव,जिला पंचायत सदस्य रविन्द्र यादव,इंद्रजीत शर्मा,जयप्रकाश तिवारी,सूबेदार राजभर,चंद्रमा राजभर,जोखू सिद्धकी, सुरेंद्र मौर्या, राम उजागिर, श्याम नारायण यादव,विक्की प्रधान,गिरजा पाण्डेय आदि सैकड़ो बूथ स्तरीय,जोन स्तरीय अध्यक्ष व कार्यकर्ता उपस्थित थे ।