काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित कुलपति आवास के सामने बी.(वोक) कोर्स बंद होने की सूचना के बाद सैकड़ों की संख्या में पहुंचे छात्रों ने जमकर धरना प्रदर्शन किया।
![]() |
BHU कुलपति आवास के पास धरने पर बैठे बी.(वोक) कोर्स के छात्र, जानें वजह |
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित कुलपति आवास के सामने बी.(वोक) कोर्स बंद होने की सूचना के बाद सैकड़ों की संख्या में पहुंचे छात्रों ने जमकर धरना प्रदर्शन किया।
बता दे कि छात्र का क्लास नहीं चलने के कारण सेंट्रल ऑफिस और बीएचयू सिंह द्वार पर धरना प्रदर्शन किए थे। जिसके पास छात्रों को आश्वासन दिया गया था कि जल्द ही क्लास चलाने की सारी व्यवस्थाएं कर दी जाएंगे जिसके बाद छात्र मान गए थे। इसी क्रम में आज बीएचयू द्वारा ऑफिशियल रूप से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई जो इस प्रकार है |
अपरिहार्य कारणों से कला संकाय के तहत मुख्य परिसर में चलने वाले बी.(वोक) कार्यक्रमों को शैक्षणिक सत्र 2023-2024 के दौरान नहीं चलाने का निर्णय काशी हिन्दू विश्वविद्यालय द्वारा लिया गया है। पाठ्यक्रमों के पंजीकरण हेतु अभ्यर्थियों के भुगतान शुल्क उन्हें वापस कर दिया जाएगा। राजीव गांधी दक्षिणी परिसर, बरकछा, में चलने वाले बी.(वोक.) कार्यक्रम निर्धारित योजना के अनुसार ही चलेंगे।
यह सूचना जब बी.(वोक) कर रहे छात्र-छात्राओं को मिला तो छात्र-छात्राएं आक्रोशित हो गए। और कुलपति आवास के पास आकर धरने पर बैठ गए हैं। छात्रों का कहना है कि इस तरह से तत्काल को बंद करने की सूचना देकर हमारे जीवन से खिलवाड़ किया गया है।
छात्रों ने कहा कि हमारा 2 साल खराब हुआ है उसके बाद हम लोगों की फीस के साथ है रहने में खाने-पीने ने बहुत सी खर्च हुआ है। जब तक कोई ठोस निष्कर्ष नहीं आ जाता तब तक हम सभी छात्र छात्राएं कुलपति आवास के बाहर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।