ट्रेन से गिरकर चोट लगने से अज्ञात बुजुर्ग की मौत

ट्रेन से गिरकर चोट लगने से अज्ञात बुजुर्ग की मौत

पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल अंतर्गत धीना थाना क्षेत्र के बहोराचंडील हाल्ट रेलवे स्टेशन व पिपरद|हा रेलवे क्रॉसिंग के मध्य पोल संख्या 717/9/10 दोनों ट्रैक केअप, डाउन बीच किसी ट्रेन से गिर कर एक अज्ञात बुजुर्ग की मौत हो गई। 

ट्रेन से गिरकर चोट लगने से अज्ञात बुजुर्ग की मौत


By-Diwakar Rai /धीना, चंदौली। पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल अंतर्गत धीना थाना क्षेत्र के बहोराचंडील हाल्ट रेलवे स्टेशन व पिपरद|हा रेलवे क्रॉसिंग के मध्य पोल संख्या 717/9/10 दोनों ट्रैक केअप, डाउन बीच किसी ट्रेन से गिर कर एक अज्ञात बुजुर्ग की मौत हो गई। 

धीना स्टेशन मास्टर के सूचना पर घटना स्थल पर धीना पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। मृतक लूंगी व फूल शर्ट पहने हुए था।मृतक की उम्र लगभग 65 वर्ष के आस पास बताई जा रही है। 

थाना प्रभारी धीना सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि स्टेशन मास्टर धीना की सूचना मिलने पर मौके पर स्वयं एस आई दीना नाथ दुबे, एस आई हरिनाथ यादव के साथ हमराहियों को लेकर पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। ऐसा लगता है कि किसी ट्रेन से गिरकरसिर हाथ में गंभीर चोट लगने से मौत हुई है।

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.