कल देश के पीएम व गृहमंत्री नई दिल्ली में पिछड़े वर्ग के नेताओं को जोड़ने की मुहिम में एनडीए की बैठक कर रहे थे,वहीं चंदौली में पिछड़े वर्ग के बीजेपी विधायक रमेश जायसवाल को टिफिन कार्यक्रम में उचित सम्मान न मिलने से भड़क जाना पड़ा।
![]() |
यूपी सीएम योगी जी से बातचीत करते हुए मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल की फाइल फोटो, साभार :Google |
चंदौली। कल देश के पीएम व गृहमंत्री नई दिल्ली में पिछड़े वर्ग के नेताओं को जोड़ने की मुहिम में एनडीए की बैठक कर रहे थे,वहीं चंदौली में पिछड़े वर्ग के बीजेपी विधायक रमेश जायसवाल को टिफिन कार्यक्रम में उचित सम्मान न मिलने से भड़क जाना पड़ा।
मोदी सरकार के मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे के सामने ही जिला अध्यक्ष और विधायक के बीच वाद-विवाद से अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई। कार्यक्रम में थोड़ी देर के लिए अनुशासन तार-तार हो होती नजर आई। इस कार्यक्रम की वीडियो वायरल होते ही लोग सवाल उठाने लगे कि चंदौली के पिछड़े वर्ग के विधायक को क्या पार्टी के कुछ लोग किनारे करने की कोशिश में जुटे हुए हैं?
टिफिन कार्यक्रम के बीच वायरल हुए वीडियो में मुगलसराय विधायक यह कहते हुए सुने जा रहे हैं कि मेरा विधानसभा में स्वागत नहीं करूंगा, ऐसा लग रहा है कि उनके विधान सभा में ही सांसद का स्वागत करने का मौका विवाद के पहले तक नहीं मिला था। विधायक मुगलसराय की नाराजगी देखकर साफ स्पष्ट हो रहा है कि कार्यक्रम में उनके साथ उपेक्षात्मक रवैया अपनाया गया। उनकी (विधायक) मानें तो उनके साथ ऐसा कई अवसरों पर देखा गया है।
अजीब हाल है जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ओमप्रकाश राजभर, संजय निषाद, दारा सिंह चौहान जैसे तमाम पिछड़े वर्ग के नेताओं की एनडीए के साथ जोड़कर लोकसभा चुनाव में जीत हासिल किए जाने पर मंथन हो रहा है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र से सटे चंदौली में भाजपा के पिछड़े वर्ग के नेता मुगलसराय के बीजेपी विधायक रमेश जायसवाल को उनके क्षेत्र में ही पार्टी के कार्यक्रम में उपेक्षित होना पड़ा है, तभी तो बीजेपी विधायक रमेश जायसवाल गुस्से से लाल हो गए।
टिफिन कार्यक्रम में यह भेदभाव उभर कर सामने आ गया। साथ ही कार्यक्रम में अनुशासन भी तार-तार होता चला गया , अगर इसी तरह से पिछड़े नेताओं के साथ भेदभाव बढ़ता गया तो पीएम मोदी व गृह मंत्री अमित शाह की मुहिम को बड़ा झटका लग सकता है।
भाजपा हाईकमान और उत्तर प्रदेश के पार्टी मुखिया को चंदौली जैसी घटना को भविष्य में रोकने के लिए कड़ा कदम उठाने की जरूरत भाजपा कार्यकर्ता महसूस कर रहे हैं। यह घटना आज दिनभर लोंगों के जुबान पर बनीं रही। और साथ ही इस मामले में मुगलसराय विधायक का दर्द भी उभर कर पिछड़े वर्ग के बीच पहुंच रहा है।