पकड़े गए व्यक्ति ने पूछताछ के दौरान अपना नाम अजय कुमार बताया ,साथ ही यह भी बताया कि वह वाराणसी में सीनियर पार्सल क्लर्क है
👉वेटिंग टिकट और दलाली देखते हुए रेलवे की सुरक्षा खुफिया एजेंसी लगातार बरत रही चौकसी से धराया
डीडीयू नगर, चंदौली /PNP | ट्रेनों में बढ़ती भीड़ और वेटिंग टिकट की समस्याओं को देखते हुए रेलवे की सुरक्षा व खुफिया एजेंसियां लगातार चौकसी बरत रही है।टिकट दलाली पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ संजीव कुमार व सीआईबी डीडीयू के निरीक्षक पंकज यादव की संयुक्त टीम ने अवैध ई टिकट दलालों के विरुद्ध अभियान चलाया।अभियान के क्रम में टीम ने बुकिंग काउंटर नॉर्थ के समीप से एक रेलकर्मी को गिरफ्तार किया , जो काउंटर के आसपास घूम कर पर्सनल आईडी से टिकट बनाकर बेचने का काम करता था।
आरपीएफ के अनुसार उक्त व्यक्ति जवानों को देख कर छुपने लगा, इसी बीच जवानों ने उसे पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति ने पूछताछ के दौरान अपना नाम अजय कुमार बताया। साथ ही यह भी बताया कि वह वाराणसी में सीनियर पार्सल क्लर्क है। पर्सनल आईडी से टिकट बनाकर उसे 200 से 300 रुपये ज्यादा में बेच कर खर्चा पानी चलाता है ।
जामातलाशी के दौरान उसके पास से एक काउंटर टिकट का जिरोक्स, एक भरा हुआ रिजर्वेशन फॉर्म, एक खाली रिजर्वेशन फॉर्म मिला वही मोबाइल को खंगालने पर उसमे उसकी पर्सनल यूजर आईडी से बनाए गए 3 अदद भविष्य ई टिकट कीमत 6586 रुपए तथा 24 अदद पास्ट ई टिकट कीमत 35,957/- मिले।बहरहाल आरपीएफ द्वारा गिरफ्तार युवक के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।