भाभा अनुसंधान केंद्र में वैज्ञानिक के पद पर चयन होने पर परमेश्वर बिन्द का हुआ स्वागत

भाभा अनुसंधान केंद्र में वैज्ञानिक के पद पर चयन होने पर परमेश्वर बिन्द का हुआ स्वागत

खेतखहनी के वकीलरामनगीना बिंद के बेटे परमेश्वर कुमार बिन्द का भाभा अनुसंधान केंद्र में वैज्ञानिक के पद पर चयन हुआ है|

फोटो -परमेश्वर बिन्द का स्वागत करते दीपू सिंह 
By -Diwakar Rai /धीना, चंदौली | बरहनी अंतर्गत स्थित खेतखहनी के वकीलरामनगीना बिंद के बेटे परमेश्वर कुमार बिन्द का भाभा अनुसंधान केंद्र में वैज्ञानिक के पद पर चयन हुआ है, जिस उपलक्ष्य में परमेश्वर बिन्द के खेत कहनी ग्राम सभा में आने पर ग्राम वासियों द्वारा क्षेत्र के सैकड़ों गांव के लोगों ने उपस्थित होकर स्वागत करने का कार्य किया | 

इस अवसर पर राम नगीना बिन्द,सुशील राम सूरत बिन्द पिंटू बिन्द विजय बिंद कमला कांत बिन्द ईश्वर कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे गांव सहित पूरे जनपद में खुशी की लहर है|कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मृत्युंजय सिँह दीपू सचिव रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति वाराणसी रहे |

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.