गुरुवार की देर रात पीडीडीयू जंक्शन पर यात्री हॉल मेंतेज धमाका से हड़कंप मच गया । हालांकि, यह धमाका जामुन के सिरके की बोतल फटने से हुआ था,इस घटना में एक यात्री घायल हो गया।
![]() |
सांकेतिक तस्वीर |
चंदौली| गुरुवार की देर रात पीडीडीयू जंक्शन पर यात्री हॉल मेंतेज धमाका से हड़कंप मच गया । हालांकि, यह धमाका जामुन के सिरके की बोतल फटने से हुआ था ,इस घटना में एक यात्री घायल हो गया। उसकी आंख में चोट पहुँची है ।घायलवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
धमाके की खबर पाकर जीआरपी और आरपीएफ टीम मौके पर पहुंच गई। जांच के दौरान टीम ने पाया कि जामुन का सिरका लिए एक यात्री की बोतल गैस के दबाव के चलते फट गई थी। तब सच्चाई जानने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली |
गुरुवार की रात को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन का यात्री हाल यात्रियों से खचाखच भरा हुआ था। तभी एक यात्री के पिट्ठू बैग में रखे सामान में तेज धमाका हो गया । यही नहीं, बैग से निकली वस्तु बिहार प्रांत के अरवल जिले के उमेराबाद गांव निवासी रौशन प्रसाद के आंख में लग गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि अन्य रेल यात्रियों को लगा कि कहीं बम फट गया है। आवाज सुनकर यात्री तेजी से इधर-उधर भागने लगे। लेकिन मौके पर पहुंचे आरपीएफ और जीआरपी ने लोगों को शांत करा दिया । जांच करने पर पता चला कि यात्री हॉल में बैठे वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र के भरथरा निवासी कमला प्रसाद सिंह अपने पिट्ठू बैग में खाने पीने के सामान के साथ दो लीटर के प्लास्टिक के बोतल में जामुन का सिरका रखा था। कमला प्रसाद सिंह हावड़ा जाने के लिए प्रतिक्षालय में ट्रेन का इंतजार कर रहे थे।
तभी सिरके की बोतल में गैस का दबाव बनने से विस्फोट होने के चलते बोतल के ढक्कन से यात्री जख्मी हुआ । आरपीएफ के निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि जामुन के सिरके की बोतल फटने से एक यात्री घायल हो गया । उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।